< Back
ग्वालियर
नृत्य से की शिव वंदना
ग्वालियर

नृत्य से की शिव वंदना

स्वदेश डेस्क
|
5 Aug 2020 6:30 AM IST

ग्वालियर, न.सं.। शिखा डांस एकेडमी की कालांगन श्रृंखला के तहत गत दिवस ग्वालियर की नृत्यांगना सुश्री शिवा नायक ने नृत्य की अद्भुद प्रस्तुति दी। इस प्रस्तुति में शिवा नायक ने शिव वंदना, तीन ताल में शुद्ध कथक नृत्य एवं ठुमरी की प्रस्तुति दी। इसी क्रम में इन्दौर की प्रसिद्ध गायीका वैशाली बोकारे ने शास्त्रीय गायन प्रस्तुत किया जिसमें उन्होंने राग मेघ मध्य तीन ताल में बदिंश बरसन लागे कारे बदलवा प्रस्तुत किया। इसके बाद उन्होंने ठुमरी एवं शायर नसीम रिफअत साहब की गजल प्रस्तुत की।

Related Tags :
Similar Posts