< Back
ग्वालियर
नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म करने वाला कोचिंग संचालक व दोस्त पकड़ा
ग्वालियर

नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म करने वाला कोचिंग संचालक व दोस्त पकड़ा

स्वदेश डेस्क
|
18 July 2020 6:15 AM IST

पीडि़ता का दो बार कराया गर्भपात

ग्वालियर, न.सं.। शिक्षक के इरादे इतने खतरनाक हो सकते है कि मासूम नाबालिग छात्रा को भी नहीं पता था। कोचिंग संचालक और उसके दोस्त नाबालिग छात्रा के साथ तीन वर्ष से लगातार शारीरिक शोषण कर अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करते रहे। दरिंदों ने नाबालिग को दो बार गर्भपात भी कराया। अभी भी वह गर्भवती बताई गई है। पुलिस ने आरोपियों को दबोच कर उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।

दतिया के भीरपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम वेगवा गुर्जर का रहने वाला राहुल जाटव थाटीपुर थाना क्षेत्र में स्थित अशोक कालोनी में किराए का कमरा लेेकर रहता है।राहुल बीएड की पढ़ाई करने के साथ वह छोटे बच्चों को कोचिंग भी पढ़ाता है। तीन वर्ष पहले कोचिंंग पर 12 वषीय छात्रा पढऩे के लिए आई थी। राहुल जाटव की छात्रा पर नजर खराब हो गई। राहुल और उसके साथ मुकेश जाटव ने उसे अपने जाल में फंसाया और उसका दोनो मिलकर शारीरिक शोषण करने लगे। तीन वर्ष तक लगातार कई बार दोनों ने नाबालिग छात्रा का शारीरिक शोषण किया इस दरिम्यान वह दो बार गर्भवती भी हो गई। लेकिन दोनों ही बार उन्होंने उसका गर्भपात करा दिया। पीडि़ता के परिजनों को जब राहुल और मुकेश की करतूत का पता चला तो पुलिस को आपबीती सुनाई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनको गिरफ्तार कर पूछताछ प्रारंभ कर दी है।

ताऊ की बेटी को अश्लील वीडियो भेजा, तब हुआ खुलासा

मुकेश जाटव ने गुरुवार को नाबालिग छात्रा को पकडक़र उसके साथ मारपीट कर मोबाइल तोड़ दिया। मुकेश के हौसले इतने बुलंद थे कि उसने पीडि़ता की ताऊ की बेटी पर अश्लील वीडियो भेज दिया। ताऊ की बेटी ने अपने पिता को हकीकत बता दी। जब नाबालिग छात्रा से पूछताछ की तो उसने अपने साथ कृत्य के बारे में सब बता दिया।

नाबालिग अभी गर्भवती है और उसके साथ आरोपियों ने गलत कार्य करने के दौरान के वीडियो भी बनाए थे। दो बार पहले ही पीडि़ता का गर्भपात कराया जा चुका है।

शैलेन्द्र भार्गव, थाटीपुर थाना प्रभारी

Related Tags :
Similar Posts