< Back
ग्वालियर
एलआईसी की पोलिसियों पर कोविड कवर
ग्वालियर

एलआईसी की पोलिसियों पर कोविड कवर

स्वदेश डेस्क
|
2 Sept 2020 6:30 AM IST

ग्वालियर, न .सं.। भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा देश में कोविड-19 से मरने वाले 526 पोलिसी होल्डरों को 26 करोड़ रुपए की राशि प्रदान की गई है। यह बात वरिष्ठ मण्डल प्रबंध के राजीव जौली ने बताई। श्री जौली ने बताया कि एलआईसी की सभी पॉलिसियों कोविड कवर दिया जा रहा है। श्री जौली ने बताया कि ऐसी पॉलिसी होल्डर जिन्होंने अपना बैंक खाता और मोबाईल नम्बर पोलिसी से नहीं जुडवाया है, वह इसे जुड़वा लें जिससे उन्हें प्रीमियम जमा करने के लिए विभाग में नहीं आना होगा। इससे एक तो उनका प्रीमियम समय पर जमा हो सकेगा साथ ही सभी योजनाओं की जानकारी उन्हें मिल सकेगी। इस अवसर पर एलआईसी के प्रबंधक हेमन्त जोशी भी उपस्थित थे।

Similar Posts