< Back
ग्वालियर
एसपी ऑफिस जनसुनवाई में न्याय की गुहार लगाने पहुंचे दंपत्ति, जानिए खबर
ग्वालियर

एसपी ऑफिस जनसुनवाई में न्याय की गुहार लगाने पहुंचे दंपत्ति, जानिए खबर

City Desk
|
14 March 2023 5:01 PM IST

फरियादी अनीता ने बताया की दीपक सोनी आये दिन उसके साथ छेड़छाड़ करता है।

ग्वालियर। ग्वालियर शहर में आज एस पी ऑफिस स्थित जनसुनवाई में एक दंपत्ति ने पहुंचकर अपने पड़ोस में रह रहे किरायेदार के खिलाफ मारपीट एवं प्रताड़ित करने की शिकायत दर्ज कराने पहुंचे। इस मामले में माधवगंज पुलिस ने आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं की, जिसके बाद दम्पति न्याय की गुहार लगाने एसपी ऑफिस पहुंचे।

एस.पी.ऑफिस ,ग्वालियर

एस.पी.ऑफिस ,ग्वालियर

जानकारी के अनुसार मामला यह है की माधवगंज थाना अंतर्गत लाला का बाजार,वांकडे की गोठ निवासी कल्लू राठौर के मकान में अनीता व उनके पति एवं 7 वर्ष के बेटे के साथ किराये से भूतल पर रहते हैं। इसी मकान में एक अन्य किरायेदार दीपक सोनी व उनकी पत्नी रीना सोनी भी रहते हैं। फरियादी अनीता ने बताया की दीपक सोनी आये दिन उसके साथ छेड़छाड़ करता है,एवं विरोध करने पर अनीता एवं उसके पति के साथ मारपीट भी करता है। इससे पहले भी उन्होंने 14 मई 2022 को माधवगंज थाना में दीपक सोनी के खिलाफ मारपीट की शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की गयी। बीते रविवार को भी रीना सोनी के द्वारा जानबूझकर पानी भरकर फ़ैलाने के विवाद को लेकर दीपक सोनी ने जितेंद्र के सर में बाल्टी से वार कर दिया। जिससे उसके सर में गहरी चोटें आयी हैं। अनीता एवं उसके पति जितेंद्र ने माधवगंज थाने पहुँचकर दीपक सोनी के खिलाफ एफआईआर फर्ज कराई। जिसके बाद दीपक और उसकी पत्नी ने भी थाने पहुंचकर क्रॉस एफआईआर दर्ज करा दी,जिसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों पर एफआईआर दर्ज कर ली है। जिसके बाद अनीता व उनके पति आज एससपी ऑफिस जनसुनवाई में पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई।

इन्होने बताया

एएसपी राजेश दंडोतिया ने जनसुनवाई के दौरान फरियादी की बात को सुनकर सम्बंधित थाने में थाना प्रभारी से बात कर निष्पक्ष जांच कर उचित कार्यवाही करने के आदेश दिए हैं।

Similar Posts