< Back
ग्वालियर
ड्यूटी के लिए निकला आरक्षक लापता, एक दिन बाद भी नहीं लगा सुराग
ग्वालियर

ड्यूटी के लिए निकला आरक्षक लापता, एक दिन बाद भी नहीं लगा सुराग

स्वदेश डेस्क
|
7 Nov 2020 6:45 AM IST

ग्वालियर, न.सं.। घर से ड्यूटी करने निकला आरक्षक रहस्यमय ढंग से लापता हो गया। एक दिन बाद भी आरक्षक का सुराग नहीं लग सका है। परिजन भी हैरान है कि अचानक आरक्षक गायब कहां हो गया। पुलिस ने मोबाइल की लोकेशन के आधार पर तलाश प्रारंभ कर दी है।

गोला का मंदिर थाना क्षेत्र स्थित नारायण विहार कॉलोनी में रहने वाले जगदीश सिंह पुत्र विहंगमसिंह भदौरिया 50 वर्ष आरक्षक हैं और इस समय डीएसबी में पदस्थ हैं। गुरुवार को आरक्षक घर से हर रोज की तरह सुबह नौ बजे ड्यूटी पर जाने के लिए घर से निकले। लेकिन शाम तक जब वह वापस घर नहीं लौटे तो फोन लगाकर पता किया गया। जगदीश सिंह का मोबाइल भी बंद होने से परिजन हैरान हो गए। आरक्षक की परिजनों ने अपने स्तर पर तलाश की लेकिन कहीं भी सुराग नहीं लग सका। परिजन देर रात गोला का मंदिर थाने पहुंचे और आरक्षक के लापता होने की जानकारी दी। नगर पुलिस अधीक्षक रामनरेश पचौरी ने जानकारी देते हुए बताया कि जगदीशसिंह के मोबाइल की आखिरी लोकेशन गदाईपुरा में मिली है। पुलिस ने गदाईपुरा में काफी तलाश किया लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। पुलिस अब परिजनों ने पता लगाने का प्रयास कर रही है कि गदाईपुरा में कोई परिचित तो नहीं रहता। पुलिस ने फिलहाल गुमशुदगी दर्ज कर अपने स्तर पर सगरर्मी से तलाश प्रारंभ कर दी है।

Similar Posts