< Back
ग्वालियर
कांग्रेस विधायक सुरेश राजे का अश्लील वीडियो मामला, इमरती देवी का कथित ऑडियो वायरल
ग्वालियर

कांग्रेस विधायक सुरेश राजे का अश्लील वीडियो मामला, इमरती देवी का कथित ऑडियो वायरल

Prashant Parihar
|
28 Aug 2023 4:59 PM IST

इमरती देवी के तीन कथित ऑडियो आए सामने, फोन पर पैसे के बदले वायरल करने के निर्देश देती हुई सुनाई दी

ग्वालियर। ग्वालियर के डबरा से कांग्रेस विधायक सुरेश राजे के वायरल हुए वीडियो मामले में नया मोड़ सामने आया है। भाजपा नेत्री और पूर्व मंत्री इमरती देवी पर वीडियो को वायरल कराने का आरोप लगा है। इस संबंध में उनके तीन ऑडियो सामने आए है। जिसमें वह फोन पर वीडियो को वायरल करने के निर्देश देते हुए सुनाई दे रही है।

दरअसल, सोशल मीडिया पर इमरती देवी के तीन ऑडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें वह किसी शख्स से फोन पर कह रही है कि वह पहले वीडियो डालें और डिलीट करके पैसे की मांग करें, इसके बाद दूसरे ऑडियो में इमरती देवी यह कहती हुई सुनाई दे रही है कि ना तो वह टिकट मांगे ना क्षेत्र में निकले, एक अन्य ऑडियो में इमरती देवी यह कह रही है कि विधायक सुरेश राज से कांग्रेसी खिलाफ है,अगर इसे टिकट मिला तो एक भी कांग्रेसी इसके लिए काम नहीं करेगा सब इमरती देवी के लिए काम करेंगे।

अश्लील वीडियो वायरल -

बता दें कि गत शुक्रवार 25 अगस्त को डबरा से कांग्रेस विधायक सुरेश राजे का अश्लील वीडियो सामने आया था। जिसमें वह होटल के कमरे में एक लड़के के साथअप्राकृतिक कृत्य करते हुए नजर आएं थे। इस वीडियो के जारी होने के बाद विधायक ने इसे फर्जी बताया था। उन्होंने कहा था की इस वीडियो को लेकर उन्हें ब्लैकमेल किया जा रहा है, वे इसकी शिकायत करेंगे।

Similar Posts