< Back
ग्वालियर
विधायक लाखन सिंह ने कमलनाथ को लिया आड़े हाथ, कहा- धरे रह गए उनके सभी  दावे और सर्वे, वीडियो वायरल
ग्वालियर

विधायक लाखन सिंह ने कमलनाथ को लिया आड़े हाथ, कहा- धरे रह गए उनके सभी दावे और सर्वे, वीडियो वायरल

स्वदेश डेस्क
|
25 Dec 2020 7:38 PM IST

ग्वालियर/वेबडेस्क । प्रदेश की पूर्व कमलनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे और भितरवार विधायक लाखन सिंह का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें वह उपचुनाव में मिली हार के लिए किए गए सर्वे पर सवाल खड़े करते नजर आ रहे हैं। वह इस वीडियो में कह रहे हैं की यदि टिकटों का ठीक से वितरण होता तो हम सभी सीटें जीत जाते। पूर्व मंत्री का ये वीडियो ग्वालियर कांग्रेस कार्यालय में कार्यकर्ताओं की मीटिंग लेते हुए है।

इस वीडियो में पूर्व मंत्री कह रहे है की उपचुनाव के समय टिकट का वितरण सही होता तो हम जीत जाते। प्रभारी चिल्ला रहे थे सर्वे के आधार पर टिकट दिए जा रहे हैं, लेकिन यह सर्वे सभी धरे के धरे रह गये। उन्होंने कहा की इससे प्रभारियों की हैसियत पता चलती है। उस समय मेरी कमलनाथ से बात हुई थी। वह दावा कर रहे थे कि हम 26 से 27 सीट जीत रहे हैं लेकिन परिणाम आने पर सर्वे के क्या हालात हुए यह सबके सामने हैं। भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी ने तंज कस्ते हुए ट्वीट कर लिखा की - पूर्व मंत्री लाखन सिंह यादव फरमा रहे हैं कि कितने अपरिपक्व और नासमझ हैं कमलनाथ जी। ध्यान से सुनिए - धरे रह गए सर्वे। कमलनाथ जीत रहे थे 26 सीटें.....



Similar Posts