< Back
ग्वालियर
थाना स्तर पर व्यापारिक समितियां बनाएगा कैट
ग्वालियर

थाना स्तर पर व्यापारिक समितियां बनाएगा कैट

स्वदेश डेस्क
|
11 July 2020 6:45 AM IST

ग्वालियर, न.सं.। कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) मध्यप्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र जैन एवं महामंत्री मुकेश अग्रवाल ने कहा कि कोरोना की विषम परिस्थितियों को देखते हुए हम सुरक्षित रहकर अपनी आर्थिक गतिविधियों का संचालन करें। इसके लिए थाना स्तर पर व्यापारिक समितियों का गठन किया जाएगा और यह समितियां पुलिस के साथ मिलकर अपने-अपने बाजारों को सुरक्षित रखते हुए आर्थिक गतिविधियों का संचालन करेंगी। श्री जैन ने ग्वालियर के सभी व्यापारिक एवं औद्योगिक संगठनों से आग्रह किया है कि वे थाना स्तर पर बनने वाली व्यापारिक समितियों में अपने-अपने नाम भेजने के लिए कैट ग्वालियर के पदाधिकारियों से संपर्क करें और हम तक नाम भेजें ताकि हम उसकी सूची देकर जिला पुलिस अधीक्षक के माध्यम से थाना स्तर की व्यापारिक समितियों का गठन करा सकें।

Related Tags :
Similar Posts