< Back
ग्वालियर
ग्वालियर में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों के बदले प्रभार
ग्वालियर

ग्वालियर में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों के बदले प्रभार

स्वदेश डेस्क
|
31 March 2023 6:00 AM IST

ग्वालियर, न.सं.। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार चंदेल ने गुरुवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों के प्रभार बदले हैं। एएसपी मोती उर रहमान के तबादले के कारण यह बदलाव किया गया है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऋषिकेश मीणा अब महाराजपुरा ग्वालियर सर्किल के अलावा यातायात का भी काम देखेंगे। साथ ही पुलिस लाइन और सीएम हेल्पलाइन का दायित्व संभालेेंगे। इसी तरह राजेश दंडौतिया अपराध शाखा एएसपी के अलावा उनके कार्यक्षेत्र में सीएसपी कार्यालय मुरार विश्वविद्यालय आएंगे। सायबर कम्युनिटी पुलिसिंग व नशामुक्ति अभियान का काम देखेंगे। एएसपी गजेन्द्र सिंह वर्धमान लश्कर और इन्दरगंज सीएसपी सर्किल का काम प्रभारी बनाया गया। साथ ही जिविशा ग्वालियर, अजाक थाना, महिला सुरक्षा प्रकोष्ठ, महिला थाना, परिवार परामर्श और आलम्बन सेल के अलावा पुलिस नियंत्रण कक्ष के अधिकारी बनाए गए हैं। एएसपी जयराज कुबेर को एसडीओपी डबरा सर्किल बेहट और भितरवार का प्रभार सौंपा गया है। एएसपी के प्रभार सुरक्षा और बेहतर पुलिसिंग के अनुरुप कार्यों का विभाजन किया गया है।

Related Tags :
Similar Posts