< Back
ग्वालियर
केन्द्रीय मंत्री तोमर आज जिलों को वितरित करेंगे चिकित्सा उपकरण

File Photo

ग्वालियर

केन्द्रीय मंत्री तोमर आज जिलों को वितरित करेंगे चिकित्सा उपकरण

Swadesh News
|
18 Jun 2021 5:45 AM IST

- जीवाजी विवि के अटल बिहारी कन्वेंशन सेंटर में आयोजन

ग्वालियर/वेब डेस्क। केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र ङ्क्षसह तोमर 18 जून को ग्वालियर में आयोजित कार्यक्रम के जरिए ग्वालियर व चम्बल सम्भाग के सभी जिलों को चिकित्सा उपकरण वितरित करेंगे। इस दिन यह कार्यक्रम जीवाजी विवि के अटल बिहारी वाजपेयी कन्वेंशन सेंटर में सुबह 11.30 बजे आयोजित होगा।

कार्यक्रम में सांसद विवेक नारायण शेजवलकर, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) भारत सिंह कुशवाह तथा भाजपा जिलाध्यक्ष कमल मखीजानी सहित दोनों संभागों के सभी आठ जिलों के जनप्रतिनिधि सहित मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहेंगे। उल्लेखनीय है कि केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर ने कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की गंभीरता से निपटने के लिए ग्वालियर-चंबल अंचल के हर छोटे-बड़े अस्पतालों को चिकित्सा सुविधाएं व उपकरण मुहैया कराए थे। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के सरकारी अस्पतालों को ऑक्सीजन की उपलब्धता में आत्मनिर्भर बनाने में भी उन्होंने महत्वपूर्ण योगदान दिया है। इसी कड़ी में केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर ने जिला चिकित्सालयों सहित अन्य बड़े अस्पतालों और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में रोजमर्रा इलाज के दौरान काम आने वाले चिकित्सा उपकरण को उपलब्ध कराने की पहल की है।

Related Tags :
Similar Posts