< Back
ग्वालियर
ATM मशीन को काटकर कैश ले जाने वाले दबोचे ,बदमाशों से कटर, हथौड़ा व अन्य सामान बरामद
ग्वालियर

ATM मशीन को काटकर कैश ले जाने वाले दबोचे ,बदमाशों से कटर, हथौड़ा व अन्य सामान बरामद

City Desk
|
7 Dec 2022 4:10 PM IST

रवि नगर स्थित SBI बैंक के ATM को लूटने के लिए की गयी तोडफ़ोड़,पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा

ग्वालियर। शहर में फिर से एक बार ATM मशीन को काटने का मामला फिर से सामने आया है। जिसमे बदमाशों ने कटर और सरिये का उपयोग कर ATM मशीन को तोड़ दिया। मशीने के टूटते ही वारदात का पता कंट्रोल रूम को चलते ही पुलिस के द्वारा शहर में नाकाबंदी कराई गयी। जिसमे पुलिस ने ATM तोड़ने वाले 4 आरोपियों में से 3 आरोपियों को पकड़ लिया है। जिनसे कई संदिग्ध सामान बरामद करने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

ग्वालियर में पड़ाव थाना क्षेत्र स्थित रवि नगर में लगे एटीएम मशीन को बदमाशों के द्वारा कटर व सरिये लगाकर तोड़ दिया। वारदात को अंजाम देते ही घटना की सूचना बुधवार तड़के पुलिस कंट्रोल रूम को मिली थी। कि कुछ बदमाश रवि नगर स्थित SBI बैंक के ATM को लूट के लिए तोडफ़ोड़ कर रहे है। सूचना लगते ही आरोपी वहां से भाग निकले ,जिसके बाद ग्वलियर थाना एवं पड़ाव पुलिस की संयक्त कार्यवाही से बदमाशों को पकड़ लिया है ,जबकि एक अन्य मौका पाकर फरार हो गया है। बदमाशों से पूछताछ की तो उन्होंने अपने नाम राहुल, रूपकिशोर और संदीप निवासी फरुक्काबाद बताया है। पुलिस द्वारा उनकी तलाशी लिए जाने पर उनके पास से कटर, हथौड़ा, सरिया व अन्य एटीएम तोडऩे के उपकरण मिले है। पुलिस ने तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस द्वारा फरार एक अन्य आरोपी की तलाश में रेलवे स्टेशन के साथ ही हाइवे की व मोहल्लों और कॉलोनियों में उसकी तलाश कराई जा रही है, इससे पहले भी पुलिस ने कार्यवाही कर अन्य आरोपियों को हरियाणा से गिरफ्तार किया था, जिनके द्वारा ATM को तोड़ने की घटना को ग्वालियर में ही अंजाम दिया गया था

Similar Posts