< Back
ग्वालियर
15 किलो गांजे के साथ आरक्षक साथी सहित दबोचा
ग्वालियर

15 किलो गांजे के साथ आरक्षक साथी सहित दबोचा

स्वदेश डेस्क
|
21 Feb 2023 6:00 AM IST

उड़ीसा से लेकर आ रहा था

ग्वालियर, न.सं.। खाकी एक बार फिर उस समय दागदार हो गई जब एक आरक्षक अपने रिश्तेदार के साथ अवैध गांजा लाते समय पकड़ा गया। आरक्षक और रिश्तेदार के पास से पुलिस ने 15 किलो गांजा बरामद किया गया है। पुलिस पकड़े गए आरक्षक से पुलिस गांजे के बारे में पूछताछ कर रही है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा राजेश दंडौतिया ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि डबरा हाइवे से आरक्षक गांजा लेकर शहर में आ रहा है। सूचना मिलते ही अपराध शाखा की टीम और डबरा थाना प्रभारी केपी यादव वाहन चैकिंग करने लगे। पुलिस को देखकर दो युवक भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस ने पीछा कर दोनों संदेही युवकों को दबोच लिया। पुलिस पूछताछ में तस्करों की पहचान आकाश धाकड़ और दीप धाकड़ के रुप में हुई। आकाश धाकड़ विश्वविद्यालय थाने में आरक्षक के पद पर पदस्थ हैं। आरक्षक आकाश और दीप धाकड़ की तलाशी लेने पर उनके पास से 15 किलो गांजा जिसकी कीमत तीन लाख रुपए बताई गई है बरामद किया गया। आकाश ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह अपने रिश्तेदार दीप धाकड़ के साथ उड़ीसा से गांजा लेकर आ रहा था। पुलिस अब उससे यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि वह उड़ीसा से गांजा कहां से लेकर आ रहा था और इस गोरखधंधे में कब से लिप्त है। डबरा थाना पुलिस ने दोनों तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है।

17 फरवरी को गया था छुट्टी

विश्वविद्यालय थाना प्रभारी मनीष धाकड़ ने बताया कि आरक्षक आकाश धाकड़ 17 फरवरी को पांच दिन की छुट्टी पर गया था। गांजे के साथ पकड़े जाने की सूचना मिली है। आकाश के बारे में किसी को भनक तक नहीं थी कि वह नशे का कारोबार भी करता है। आकाश गोविंदपुरी और सिटी सेंटर बीट के अलावा कभी कभी पहरेदारी में डयूटी करता था। आकाश गांजा बेचने का धंधा कब से कर रहा था इस संबंध में पूछताछ की जा रही है।

Similar Posts