< Back
ग्वालियर
महिला आरक्षक के खाते से नगदी उड़ाई
ग्वालियर

महिला आरक्षक के खाते से नगदी उड़ाई

स्वदेश डेस्क
|
20 Sept 2020 6:30 AM IST

ग्वालियर, न.सं.। शातिर ठगों ने महिला आरक्षक के खाते से हजारों रुपए की नगदी निकाल लिए। जब मोबाइल में रकम खाते से निकलने का पता चला तो पीडि़ता पुलिस अधीक्षक के पास पहुंची और घटना की शिकायत की। अपराध शाखा ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर शातिर ठगों की तलाश प्रारंभ कर दी गई है।

थाटीपुर थाना क्षेत्र स्थित गौतम नगर में रहने वाली राखी पत्नी विनोद कुमार महिला आरक्षक है और इस समय मुरार थाने में पदस्थ है। दो दिन पहले राखी के मोबाइल पर मैसेज आया जब वह मैसेज उन्होंने पढ़ा तो होश उड़ गए। राखी के बैंक ऑफ इंडिया के खाते से किसी शातिर ठग ने बीस हजार रुपए निकाल लिए थे। हैरानी इस बात की हो रही थी कि महिला आरक्षक से न तो किसी ठग ने एटीएम का कोई पासवर्ड या उसका एटीएम का इस्तेमाल किया और रकम खाते से उड़ा दी। पीडि़त महिला आरक्षक राखी पुलिस अधीक्षक अमित सांघी के पास पहुंची और आपबीती सुनाई। एसपी ने अपराध शाखा को निर्देशित कर ठगोंं को पकडऩे के निर्देश दिए। अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर ठगों की सरगर्मी से तलाश प्रारंभ कर दी गई है।

Similar Posts