< Back
ग्वालियर
कार चालक ने एक्टिवा सवार को मारी टक्कर, युवक की हालत गंभीर
ग्वालियर

कार चालक ने एक्टिवा सवार को मारी टक्कर, युवक की हालत गंभीर

City Desk
|
7 April 2023 6:02 PM IST

ग्वालियर। ग्वालियर शहर में मुरार थाना अंतर्गत रहने वाले एक 56 वर्षीय एक्टिवा सवार युवक को एक लापरवाह कार ने पीछे से टक्कर मार दी। कार की टक्कर से युवक घायल होकर सड़क पर जा गिरा, घायल युवक को आसपास मौजूद लोगों ने प्राइवेट अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया। घायल युवक के बेटों को सूचना मिलने पर हॉस्पिटल पहुंचे एवं पुलिस थाने में जाकर कार सवार युवक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया।

जानकारी के अनुसार मुरार थाना अंतर्गत अल्पना टॉकीज निवासी मुकुल कुमार पुत्र पूर्णमनेश कुमार (30) वर्ष ने बताया की उसके पिता पूर्णमनेश कुमार उम्र (56) वर्ष अपने घर से लश्कर की और एक्टिवा से जा रहे थे। तभी अचानक पीछे आई कार क्र. JH02 AC 5413 में सवार युवक ने उनके पिताजी को सूर्य नमस्कार तिराहे पर पहुँचते ही टक्कर मार दी। कार की टक्कर इतनी जोर से लगी की उसके पिताजी रोड पर जा गिरे एवं उनके सिर व शरीर में अन्य जगह अंदरुनी चोटें आई हैं। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने उन्हें पास ही के सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया। जहाँ पर उनका इलाज चल रहा है। मुकुल कुमार ने अपने पिताजी के साथ हुई दुर्घटना की शिकायत नजदीकी गोला का मंदिर थाने में जाकर दर्ज कराई। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है।


Similar Posts