< Back
ग्वालियर
भैंस लुटेरा को पकड़ा, भैंसें और गाड़ी बरामद, चार दिन पहले बदमाशों ने आयशर लूटा
ग्वालियर

भैंस लुटेरा को पकड़ा, भैंसें और गाड़ी बरामद, चार दिन पहले बदमाशों ने आयशर लूटा

स्वदेश डेस्क
|
17 July 2020 6:15 AM IST

ग्वालियर, न.सं.। पुरानी छावनी थाना पुलिस ने बदमाशों द्वारा लूटी गई भैंस और आयशर गाड़ी को बरामद कर एक बदमाश को पकड़ लिया। बदमाश के साथियों की तलाश में पुलिस उनके छिपने के ठिकानों पर दबिश दे रही है।

शालू पुरा निवासी रवि गुर्जर अपने साथी काले खां के साथ चार दिन पहले भैंसे खरीदने के बाद आयशर ट्रक में भरकर अपने गांव ले जा रहे थे। बदमाशों ने गाड़ी का पीछा करते हुए दोनों युवकों को रोक लिया और हाथ पैर बांधकर पुरानी छावनी थाना क्षेत्र में पटक कर भैंसे और आयशर लूटकर फरार हो गए थे। बाद में पुलिस गाड़ी लावारिस हालत में खड़ी मिल गई थी। पुलिस ने भैंसे लूटने वाले बदमाश सुरेन्द्र गुर्जर निवासी सिहोनिया को पकड़ लिया। साथ ही उसके कब्जे से दो भैंसे भी बरामद कर ली। सुरेन्द्र ने पुलिस को बताया कि लूटपाट रामनिवास गुर्जर, गिर्राज गुर्जर, रामनरेश पाल गिर्राज और राधे के साथ मिलकर की थी। पुलिस ने फरार बदमाशों की तलाश प्रारंभ कर दी है।

Similar Posts