< Back
ग्वालियर
Rajmata Madhavi Raje Scindia Funeral : पंचतत्तव में विलीन हुईं माधवी राजे सिंधिया, अंतिम दर्शन के लिए उमड़ी भीड़
gwalior
ग्वालियर

Rajmata Madhavi Raje Scindia Funeral : पंचतत्तव में विलीन हुईं माधवी राजे सिंधिया, अंतिम दर्शन के लिए उमड़ी भीड़

Anurag Dubey
|
16 May 2024 6:24 PM IST

Rajmata Madhavi Raje Scindia Funeral : बीते बुधवार को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवी राजे सिंधिया का निधन हो गया, ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां पिछले तीन माह से बीमार थी उनका दिल्ली के AIIMS अस्पताल में इलाज चल रहा था। सिंधिया की मां निमोनिया के साथ-साथ सेप्सिस से भी पीड़ित थीं और पिछले कुछ दिनों से वेंटिलेटर पर थीं। वहीं सिंधिया इस बार के लोकसभा चुनाव में वे गुना लोकसभा सीट से लोकसभा में प्रत्याशी भी हैं। और ऐसे समय में इस तरह खबर सिंधिया और उनके परिवार के लिए दुखद है

बता दें कि ग्वालियर में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां राजमाता माधवी राजे का कुछ ही देर में सिंधिया छत्री पर राजसी परंपरा के तहत अंतिम संस्कार किया जाएगा। रानी महल से पार्थिव देह के अंतिम दर्शन के बाद अंतिम यात्रा शुरू हो गई है। जिसमें कई वीवीआईपी समेत मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री, राज्यसभा सांसद आरपीएएन सिंह भी शामिल हुए हैं।

Similar Posts