< Back
ग्वालियर
कुलपति के बाद अब संगीत विवि में स्थायी कुलसचिव की नियुक्ति
ग्वालियर

कुलपति के बाद अब संगीत विवि में स्थायी कुलसचिव की नियुक्ति

स्वदेश डेस्क
|
25 Sept 2020 6:30 AM IST

संस्कृति विभाग ने डॉ. के.के. शर्मा को सौंपी जिम्मेदारी

ग्वालियर, न.सं.। प्रदेश के संस्कृति विभाग ने राजा मानसिंह तोमर संगीत एवं कला विश्वविद्यालय में स्थायी कुलसचिव की नियुक्ति कर दी है। ग्वालियर के कमलाराजा कन्या स्नात्कोत्तर स्वाशाही महाविद्यालय के गणित प्राध्यापक डॉ. कृष्णकांत शर्मा की सेवाएं दो वर्ष के लिए प्रतिनियुक्ति पर लेते हुए उन्हें विवि का कुलसचिव बनाया है। वे दूसरी बार विवि के कुलसचिव बने हैं। इससे पहले डॉ. शर्मा जुलाई 2015 से नवंबर 2016 तक कुलसचिव रहे। शुक्रवार को वह विवि पहुंचकर पदभार ग्रहण करेंगे। ज्ञात रहे कि सात दिन पहले ही विवि में स्थायी कुलपति की नियुक्ति हुई है। पिछले ढाई साल से कुलपति के साथ-साथ स्थायी कुलसचिव की दरकार थी और प्रभारियों के भरोसे भी विवि की बागडोर रही। इसलिए कहीं न कहीं विवि के विकास का पहिया थम गया। लेकिन अब इन अधिकारियों के आने से फिर से विवि का पहिया दौडऩे लगेगा।

Similar Posts