< Back
ग्वालियर
206 आतिशबाजी की दुकानों का आवंटन
ग्वालियर

206 आतिशबाजी की दुकानों का आवंटन

स्वदेश डेस्क
|
6 Nov 2020 6:30 AM IST

ग्वालियर, न.सं.। ग्वालियर व्यापार मेला प्रागंण में दीपावली के त्यौहार पर लगने वाली आतिशबाजी की दुकानों का आवंटन हो गया है। जिलाधीश कार्यालय में एसडीएम अनिल बनवारिया, सचिव हरीश दीवान एवं कोषाध्यक्ष पंकज जायसवाल के समक्ष सभी दुकानदारों की उपस्थिति में लाटरी पद्धति से 206 दुकानें दुकानदारों को आवंटित की गई हैं।

Similar Posts