< Back
ग्वालियर
डॉ. अहिरवार ने युगलपीठ में की अपील    -
ग्वालियर

डॉ. अहिरवार ने युगलपीठ में की अपील -

स्वदेश डेस्क
|
17 Oct 2020 6:30 AM IST

मामला शासन द्वारा स्थानांतरण किए जाने का, 19 को होगी सुनवाई

ग्वालियर, न.सं.। शासकीय आदर्श विज्ञान महाविद्यालय के तत्कालीन प्राचार्य डॉ. बी.एल. अहिरवार ने स्थानांतरण को लेकर मप्र उच्च न्यायालय की एकलपीठ के निर्णय को चुनौती देत हुए युगलपीठ में अपील की है। जिसमें कहा है कि मेरा स्थानांतरण नियम विरुद्ध तरीके से किया गया है। इस मामले में 19 अक्टूबर को सुनवाई होगी।

उल्लेखनीय है कि उच्च शिक्षा विभाग ने शासकीय आदर्श विज्ञान महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. बी.एल. अहिरवार का स्थानांतरण झलकारी बाई महाविद्यालय करते हुए डॉ. बी.पी.एस. जादौन को प्राचार्य का प्रभार सौंप दिया गया। स्थानांतरण को लेकर डॉ. अहिरवार उच्च न्यायालय चले गए। जिसमें कहा कि उनका स्थानांतरण नियम विरुद्ध तरीके से किया गया है। उच्च न्यायालय की एकलपीठ ने उनकी याचिका खारिज कर दी। साथ ही आदेश में कहा कि सभी महाविद्यालय शासन के अधीन हैं और शासन को यह अधिकार है कि वह किसी भी शिक्षक का स्थानांतरण कहीं पर कर सकता है। अब उन्होंने एकलपीठ के निर्णय को चुनौती देते हुए युगलपीठ में अपील की है। जिसकी सुनवाई 19 अक्टूबर को होगी। बताया जा रहा है कि डॉ. अहिरवार ने अभी तक प्रभार भी ग्रहण नहीं किया है।

Related Tags :
Similar Posts