< Back
ग्वालियर
लोकायुक्त का एक्शन, 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते पटवारी रंगे हाथ पकड़ाया

ग्वालियर : लोकायुक्त का एक्शन, 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते पटवारी रंगे हाथ पकड़ाया

ग्वालियर

ग्वालियर: लोकायुक्त का एक्शन, 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते पटवारी रंगे हाथ पकड़ाया

Gurjeet Kaur
|
25 Nov 2024 3:13 PM IST

ग्वालियर। लोकायुक्त ने 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पटवारी को पकड़ा है। पटवारी उमाशंकर आदिवासी ने फरियादी से नामांतरण के एवज में 90 हजार रुपए घूस की मांगी की थी।

जानकारी के अनुसार, ग्वालियर लोकायुक्त की टीम ने यह कार्रवाई की है। जिस समय भ्रष्ट अधिकारी नामान्तरण का काम कराने की ऐवज में रिश्वत ले रहा था उसी समय उसे पकड़ लिया गया।

लोकायुक्त एसपी राजेश मिश्रा ने बताया कि, मुरैना के रहने वाले किसान चंद्रभान सिंह गुर्जर ने पटवारी के खिलाफ लोकायुक्त में शिकायत की थी। शिकायत मिलने के बाद सत्यापन किया गया। शिकायत का सत्यापन होने के बाद भ्रष्ट अधिकारी के खिलाफ एक्शन लिया गया।

किसान चंद्रभान सिंह गुर्जर ने बताया था कि, भितरवाह तहसील में खडीचा गांव में उसकी माता के नाम 18 बीघा 13 विस्ता कृषि भूमि है। इसका नामान्तरण कराना था। पटवारी उमाशंकर आदिवासी नामान्तरण कराने की एवज में 5 हजार रुपए प्रति बीघा के हिसाब से 90 हजार रुपए रिश्वत की मांग कर रहा था। जब बातचीत हुई तो वह 25 हजार रुपए में नामांतरण कराने के लिए राजी हुआ।

यह भी पढ़ें :

झाबुआ CHC में मेडिकल ऑफिसर रिश्वत लेते ट्रेप

मजदूर की मौत पर पत्नी को मिले पैसे के लिए रिश्वत मांग रहा था कर्मचारी, रंगे हाथों हुआ ट्रेप

नगर पालिका इंजीनियर रमेश वर्मा रिश्वत लेते ट्रेप, बिना अनुमति मकान बनाने की NOC के लिए मांगे थे पैसे

धार जिले की जनपद पंचायत का लेखापाल 40 हजार रिश्वत लेते धराया

Similar Posts