< Back
ग्वालियर
भगवान भोलेनाथ का दूर से किया अभिषेक, मंदिरों में उमड़ी भीड़
ग्वालियर

भगवान भोलेनाथ का दूर से किया अभिषेक, मंदिरों में उमड़ी भीड़

स्वदेश डेस्क
|
7 July 2020 6:36 AM IST

संपूर्ण लॉकडाउन का नहीं दिखा असर

ग्वालियर, न.सं.। श्रावण मास के पहले सोमवार को शहर के सभी शिवालयों में भक्तों की भीड़ देखने को मिली। लेकिन मंदिर प्रबंधन ने भक्तों को मंदिर में प्रवेश नहीं करने दिया। भक्तों ने बाहर से ही भगवान भोलेनाथ के दर्शन किए और जल पात्रों के माध्यम से भगवान का दूध, दही और जल से अभिषेक किया। सोमवार को शहर के प्रसिद्ध मंदिर श्री अचलेश्वर महादेव मंदिर, कोटेश्वर मंदिर, मारकण्डेश्वर महादेव मंदिर, भूतेश्वर व धूमेश्वर मंदिर पर भक्तों की भीड़ लगी रही। इस दौरान भक्तों ने कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु नियमों का पालन भी नहीं किया और एक-दूसरे से सटकर बाहर से भगवान के दर्शन किए। वहीं भगवान की पूजा व आराधना करने के लिए मंदिर के आसपास प्रसाद, बेलपत्र व धतूरा की दुकानें सजी रहीं। भक्तों ने यहां पहुँचकर सामान खरीदा और भगवान को अर्पित किया।

भक्तों को देते रहे निर्देश

श्री अचलेश्वर महादेव मंदिर के अध्यक्ष हरीदास अग्रवाल कोरोना संक्रमण से सुरक्षा की दृष्टि से भक्तों को निर्देश देते रहे कि वह चेहरे पर मास्क लगाकर भगवान के दर्शन करें और सामाजिक दूरी का पालन करें। लेकिन इसके बावजूद भी भक्त अपनी मस्ती में नजर आए और बताए गए नियमों का पालन नहीं किया। वहीं प्रशासन के दिशा-निर्देश के अनुसार सुबह 10 बजे के बाद मंदिरों के पटों को बंद कर दिया गया।

Similar Posts