< Back
भिंड
दर्दनाक हादसा : पिता ने तीन बेटियों संग की आत्महत्या, ये थी वजह...
भिंड

दर्दनाक हादसा : पिता ने तीन बेटियों संग की आत्महत्या, ये थी वजह...

स्वदेश डेस्क
|
8 Aug 2020 4:02 PM IST

भिंड। जिले के दबोह में शुक्रवार की सुबह एक बड़ी दर्दनाक घटना सामने आई। यहाँ एक पिता ने अपनी तीन मासूम बेटियों के साथ कुएं में कूदकर जान दे दी। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पडताल शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार भिंड के दबोह क्षेत्र में 45 वर्षीय राजेश रजक नाम के एक व्यक्ति ने अपनी तीन मासूम बेटियों के साथ कुएं में कूद गया। जब तक आसपास के लोग बचाने के लिए पहुंचे तब तक चारो लोग अनुष्का (10), चाइना (8) और सबसे छोटी संध्या एवं राजेश की मौत हो चुकी थी । गांववालों ने घटना की जानाकारी पोइलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुँचकर लाशों को कुएं से बाहर निकाला।

बताया जा रहा है की राजेश अपने परिवार के साथ मुंबई में रहकर मजदूरी करता था। लॉकडाउन के बाद वह वापिस अपने घर आ गया था।जिसके चलते आर्थिक स्थिति ठीक ना होने की वजह से वह मानसिक रूप से परेशान था। शायद इसीलिए उसने यह कदम उठाया है।


Similar Posts