< Back
ग्वालियर
एक कप चाय ने ली जान: पति बोला चाय बनाने में देरी होने पर झगड़ा हुआ, तो गला घोंट दिया
ग्वालियर

एक कप चाय ने ली जान: पति बोला चाय बनाने में देरी होने पर झगड़ा हुआ, तो गला घोंट दिया

Swadesh Web
|
1 Aug 2023 6:34 PM IST

ग्वालियर थाटीपुर गांव निवासी मोहित रजक ने पत्नी साधना रजक की गला घोंट कर हत्या कर दी,पति पत्नी के झगडे ने पत्नी ने अपनी जान गवां दी|

ग्वालियर। ग्वालियर में देर से चाय बनाने की वजह से एक 22 वर्षीय विवाहिता की उसके पति ने हत्या कर दी है। पहले दोनों के बीच विवाद हुआ जिसके बाद पति ने पत्नी को पीटना शुरू कर दिया है। पत्नी के विरोध करने पर आरोपी ने गुस्से में उसका गला दबा दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना मंगलवार सुबह थाटीपुर गांव की है घटना का पता चलते ही महिला के मायके पक्ष के लोग व पुलिस मौके पर पहंुची।

ग्वालियर के पास चंदूपुरा गांव निवासी 22 वर्षीय साधना रजक की शादी दो साल पहले ग्वालियर के थाटीपुर गांव निवासी मोहित रजक के साथ शादी हुई थी। मोहित एक लाउंड्री में जॉब करता है। शादी के कुछ समय तक सब ठीक रहा, लेकिन अभी एक साल से उनके बीच खटपट शुरू हो गई थी। छोटी-छोटी बातों पर दोनों के बीच झगड़े होने लगे थे। मंगलवार सुबह दोनों के बीच झगड़ा हुआ था। शोर सुनकर अन्य परिजन आए थे और समझाकर चले गए, लेकिन इसके बाद भी साधना और मोहित के बीच विवाद थमा नहीं था। परिजन लौटे तो साधना की लाश कमरे में पड़ी थी। परिजन ये देखकर घबरा गए। साधना के मायके पक्ष को सूचना दी। मायके पक्ष के पहंुचते ही पुलिस को मामले की सूचना दी गई। विश्वविद्यालय थाना प्रभारी मनीष धाकड़ अपनी टीम के साथ घटना स्थल पहुँच गए। प्रारंभिक पड़ताल में महिला के गले पर उंगलियाों के निशान व शरीर पर मारपीट के चोट के निशान से साफ हो गया था कि यह हत्या का ममला है। पुलिस ने महिला के शव का पोस्टमार्टम कराया है। अब पुलिस जांच कर रही है कि झगड़ा सिर्फ चाय बनाने को लेकर हुआ था या फिर कोई दूसरा कारण है।

दो बार अलग-अलग कहानी,फिर कहा मैंने गला दबाया-

पुलिस ने घटना स्थल के निरीक्षण के बाद जब मृतका के पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पहले उसने दो बार अलग-अलग कहानी सुनाई। कभी कहता झगड़ा करने के बाद सो गई थी फिर उठी ही नहीं, लेकिन पुलिस को पता था कि यह कहानी सुना रहा है। पुलिस ने अपने अंदाज में पूछताछ की तो आरोपी मोहित रजक ने कुबूल कर लिया कि उसने गुस्से में पत्नी का गला दबाकर हत्या कर दी है। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है।

पत्नी के दंदरूआ जाने के पीछे हुआ विवाद-

टीआई मनीष धाकड़ ने बताया कि महिला की हत्या झगड़े में हुई है। पति का कहना है कि आज मंगलवार होने पर पत्नी दंदरौआ जाने की जिद्द कर रही थी। इसके बाद मैंने चाय बनाने के लिए कहा तो उसमें भी उसने देर कर दी। इसी पर उनका झगड़ा हुआ था। यह बात पुलिस के गले नहीं उतर रही है। पुलिस का कहना है कि यह तो सिर्फ बहाना मात्र है। असल विवाद कुछ और है, जिसके बारे में पुलिस पड़ताल कर रही है। विवि थाना टीआई मनीष धाकड़ का कहना है कि महिला की मौत हुई है। उसके गले पर उंगलियों के निशान मिले हैं। पति ने गुस्से में गला दबाना कुबूल किया है। पोस्टमार्टम कराया गया है और आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

Similar Posts