< Back
ग्वालियर
सेवा भारती कोविड केयर सेंटर में इलाज के लिए आयीं 3 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन
ग्वालियर

सेवा भारती कोविड केयर सेंटर में इलाज के लिए आयीं 3 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन

Swadesh News
|
1 May 2021 6:20 PM IST

  • LNIPE में सेवा भारती के पंडित दीनदयाल उपाध्याय कोविड केयर सेंटर में लेवल 2 की तैयारियां जारी

ग्वालियर/वेब डेस्क। एलएनआईपीई में सेवा भारती के पंडित दीनदयाल उपाध्याय कोविड केयर सेंटर में मरीजों का उपचार सेवाभाव से जारी है। अभी तक लेवल वन के कुल 48 मरीज यहां भर्ती हो चुके हैं। जिनका जिला प्रशासन के चिकित्सा परामर्श से उपचार किया जा रहा है। मरीजों की सेवा में जुटे स्वयंसेवक उनसे निरंतर आत्मीय संवाद करके उनका मनोबल बढ़ा रहे हैं।


इस संबंध में सेंटर संयोजक एवं सेवा भारती मध्य भारत प्रांत के सहसचिव नवल शुक्ला ने बताया कि शनिवार को समाजसेवी राजू कुकरेजा एवं अन्य सहयोगियों के सहयोग से मरीजों के इलाज के लिए 3 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीनें प्राप्त हुईं हैं एवं आगामी दिनों में और मशीनें आने की प्रक्रिया जारी है। शनिवार को मशीनों के उपयोग के संबंध में नगर के वरिष्ठ चिकित्सक डाॅ. ए. एस. भल्ला ने चिकित्सकों एवं पैरामेडीकल स्टाॅफ को महत्वपूर्ण जानकारी दी एवं इलाज के संबंध में बातचीत की।

सहसचिव शुक्ला ने आगे बताया कि जिला प्रशासन तत्परता से दवाओं और उपचार की व्यवस्था करा रहा है साथ ही सेवा भारती की प्रेरणा से सामाजिक कार्यकर्ता निशुल्क भोजन सहित अन्य सभी व्यवस्थाओं को संभाल रहे है।




Related Tags :
Similar Posts