< Back
ग्वालियर
डबरा में 18 वर्षीय युवती से दुष्कर्म, भाभी ने मेहंदी लगाने बुलाया था घर
ग्वालियर

डबरा में 18 वर्षीय युवती से दुष्कर्म, भाभी ने मेहंदी लगाने बुलाया था घर

City Desk
|
7 Nov 2022 7:50 PM IST

रिश्ते को किया शर्मशार ,दुष्कर्म कर जान से मारने की दी धमकी

ग्वालियर। शहर की डबरा तहसील में मामा के घर गयी एक युवती के साथ उसके ममेरे भाई के द्वारा बलात्कार करने का मामला सामने आया है। दुष्कर्म के बाद आरोपी के धमकाने पर कई दिनों तक पीड़िता चुप भी रही। पर जब बात ज्यादा बढ़ने लगी तो पीड़िता अपने परिजनों के साथ थाने पहुंची और आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया है।

जानकारी के अनुसार, 18 वर्षीय युवती डबरा स्थित अपनी ममेरी भाभी के बुलाने पर मेहंदी लगाने उनके घर गई थी। इसी दौरान उसके ममेरे भाई ने मौके का फायदा उठाकर जबरदस्ती उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दे डाला। दुष्कर्म की बात जब युवती ने अपने परिजनों को बताने को कही तो उसके ममेरे भाई ने जान से मारने की धमकी देकर शांत कर दिया । जिसके कारण युवती पहले तो कुछ दिनों तक चुप रही । लेकिन आरोपी के बार बार धमकाने पर रविवार को युवती ने यह बात अपने परिजनों को बता दी। एवं परिजन के साथ उसने थाने जाकर आरोपी की शिकायत की एवं युवती की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है

Similar Posts