< Back
भोपाल
मप्र में चौथे चरण में आठ सीटों पर वोटिंग खत्म, शाम 5 बजे तक  68.01 प्रतिशत मतदान
भोपाल

मप्र में चौथे चरण में आठ सीटों पर वोटिंग खत्म, शाम 5 बजे तक 68.01 प्रतिशत मतदान

स्वदेश डेस्क
|
13 May 2024 7:26 PM IST

इंदौर में सबसे कम 56.53 मतदान

भोपाल। लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण मध्य प्रदेश के आठ संसदीय क्षेत्रों में सोमवार सुबह 7 बजे से 18,007 मतदान केन्द्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण मतदान जारी है। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि सभी 8 लोकसभा संसदीय क्षेत्रों में शाम पांच बजे तक 68.01 प्रतिशत मतदान हुआ है।


उन्होंने बताया कि लोकसभा संसदीय क्षेत्र क्र.-21 देवास (अजा) में 71.53 प्रतिशत, क्र.-22 उज्जैन (अजा) में 70.44 प्रतिशत, क्र.-23 मंदसौर में 71.76 प्रतिशत, क्र.-24 रतलाम (अजजा) में 70.61 प्रतिशत, क्र.-25 धार (अजजा) में 67.56 प्रतिशत, क्र.-26 इंदौर में 56.53 प्रतिशत, क्र-27 खरगोन (अजजा) में 70.80 प्रतिशत एवं क्र.-28 खंडवा में 68.21 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है।उन्होंने बताया कि मतदान शाम छह बजे तक चलेगा। चौथे चरण में प्रदेश के आठ संसदीय क्षेत्रों में 74 उम्मीदवार निर्वाचन प्रक्रिया में भाग ले रहे हैं। इनमें 69 पुरूष और 05 महिला अभ्यर्थी शामिल है।

Similar Posts