< Back
भोपाल
सीएम मोहन यादव ने किया बड़ा ऐलान…
भोपाल

विकी कौशल की ‘छावा’ हुई मध्यप्रदेश में टैक्स फ्री: सीएम मोहन यादव ने किया बड़ा ऐलान…

Swadesh Digital
|
19 Feb 2025 9:47 PM IST

भोपाल: छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती के अवसर पर मध्यप्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विकी कौशल और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ‘छावा’ को प्रदेश में टैक्स फ्री करने की घोषणा कर दी है। यह ऐलान खुद सीएम मोहन यादव ने एक सार्वजनिक मंच से किया।

सीएम मोहन यादव का बयान

सीएम मोहन यादव ने अपने संबोधन में कहा, “छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र संभाजी महाराज ने अपने जीवन में असंख्य यातनाएं झेलीं और अपने देश-धर्म के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया। हाल ही में ‘छावा’ नाम की फिल्म बनी है, जो इनकी वीर गाथा को बड़े पर्दे पर उतारती है। जब इतने महान योद्धा पर फिल्म बनी है, तो उस पर टैक्स क्यों लगना चाहिए? इसलिए, मैं यहीं से ‘छावा’ को मध्यप्रदेश में टैक्स फ्री करने की घोषणा करता हूं।”

सीएम के इस ऐलान के बाद फिल्म निर्माताओं और दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है। इससे टिकट दरें कम हो जाएंगी, जिससे अधिक लोग यह फिल्म देख सकेंगे।

Similar Posts