< Back
भोपाल
जनआशीर्वाद यात्रा में ना बुलाने पर उमा भारती ने शिवराज को घेरा, कहा - ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आप की सरकार बनवाई तो मैंने भी....
भोपाल

जनआशीर्वाद यात्रा में ना बुलाने पर उमा भारती ने शिवराज को घेरा, कहा - ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आप की सरकार बनवाई तो मैंने भी....

स्वदेश डेस्क
|
3 Sept 2023 9:10 PM IST

जनआशीर्वाद यात्रा में नहीं बुलाए जाने पर छलका उमा भारती का दर्द, कहा- डर है कि सरकार बनने के बाद मुझे पूछेंगे कि नहीं

भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले जनता की नब्ज टटोलने और अपने कार्यों को लेकर आज से भाजपा जनता के बीच आशीर्वाद यात्रा के माध्यम से पहुंच रही है। चित्रकूट से रविवार को भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जन आशीर्वाद यात्रा की शुरूआत की है। यात्रा के शुभारंभ पर भाजपा की फायर ब्रांड नेत्री और पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती को नहीं बुलाया गया। जिस पर उमा भारती का दर्द छलका है। उन्होंने अपनी ही पार्टी के नेताओं को घेरते हुए बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि जन आशीर्वाद यात्रा में मुझे नहीं बुलाया गया है। मुझे डर है कि सरकार बनने के बाद पूछेंगे की नहीं।

उमा भारती रविवार को भोपाल के अयोध्या नगर में माता बेटी बाई वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची थी। यहां मीडिया से बातचीत करते हुए उन्हाेंने कहा कि मैं भले ही भारतीय जनता पार्टी से हूं। मगर फिर भी मैं कहना चाहती हूं कि आज भारतीय जनता पार्टी अपनी जन आशीर्वाद यात्रा निकाल रही है। मुझे इस जन आशीर्वाद यात्रा में बीजेपी ने निमंत्रण न देकर औपचारिकता भी नहीं की। उमा ने कहा कि वह इसलिए क्योंकि अगर मैं चली जाती तो पूरी जनता का ध्यान उनको छोड़कर मेरी तरफ हो जाता। उमा ने कहा कि मुझे तो डर है कि सरकार बनने के बाद मुझे पूछेंगे कि नहीं।

उमा भारती ने चुनाव प्रचार के लिए कहा कि चुनाव प्रचार में मुझे बुलाएंगे और मैं चली भी जाऊंगी। मैं भाजपा का ही प्रचार करूंगी, मैं भाजपा के लिए ही वोट मांगूंगी। लेकिन मेरे मन में यह सवाल जरूर आता है ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आप की सरकार बनवाई और अब तो मैंने भी तो एक पूरी सरकार बना करके दी थी।

ट्वीट कर जनता से मांगा भाजपा के लिए समर्थन

पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने ट्वीट के माध्यम से भी अपनी बात को पूरा किया। उन्होंने ट्वीट कर कहा आज एक प्रकार से भाजपा का चुनाव अभियान शुरू हो गया तो मध्यप्रदेश की जनता भी यह तय करले की हम भाजपा की ही सरकार बनायेंगे लेकिन गाँधी जी, पंडित दीनदयाल एवं मोदी के आदर्शों पर चलने के लिए भाजपा को विवश करेंगे। भाजपा की ही सरकार बनेगी। मैं फिर इसके लिए मेहनत करूँगी। लेकिन मैं प्रदेश की माता बहनों एवं सभी से अनुरोध करती हूँ की वोट भाजपा को ही दे लेकिन हर उम्मीदवार से यह वचन ले की सरकारी स्कूल एवं सरकारी अस्पताल में ही अपने परिवार एवं अपना इलाज करायेंगे तथा अपने बच्चों को पढ़ायेंगे। कोई भी भाजपा का नेता, कार्यकर्ता शादी में फ़िज़ूल खर्चा नहीं करेगा। हमारे प्रधानमंत्री मोदी की यही गाइडलाइन है। पांच स्टार होटलों में नहीं रुको, कही भी फ़िज़ूल खर्ची मत करो। मोदी हमारे आदर्श हैं, हमारे मसीहा हैं। भाजपा के सिद्धांत एवं भाजपा का झण्डा अमर रहे। मोदी का राज अखंड रहे।

Similar Posts