< Back
भोपाल
भोपाल के दो छात्रों की डूबने से दर्दनाक मौत, 18 घंटे बाद मिले शव
भोपाल

कोलार डैम में पिकनिक बना मौत का सफर: भोपाल के दो छात्रों की डूबने से दर्दनाक मौत, 18 घंटे बाद मिले शव

Swadesh Digital
|
14 July 2025 4:18 PM IST

भोपाल: मध्यप्रदेश के कोलार डैम में पिकनिक मनाने गए भोपाल के दो छात्रों की पानी में डूबने से दर्दनाक मौत होने की दु:खद खबर सामने आई है। हादसा रविवार को हुआ जब चार दोस्त जंगल के रास्ते डैम के भीतर तक पहुंचे और नहाने लगे।

पानी गहरा होने के कारण दो छात्र उसमें डूब गए, जबकि दो अन्य दोस्तों ने किसी तरह बचकर पुलिस को सूचना दी। करीब 18 घंटे की मशक्कत के बाद दोनों छात्रों के शव सोमवार को एसडीआरएफ टीम ने बरामद किए।

पिकनिक बना आखिरी सफर

जानकारी के अनुसार, भोपाल के चार छात्र प्रिंस सिंह, उज्ज्वल त्रिपाठी, शैलेन्द्र धाकड़ और सत्यम पटेल रविवार को पिकनिक मनाने सीहोर जिले के बिलकिसगंज थाना क्षेत्र स्थित कोलार डैम पहुंचे थे। चारों युवक डैम की पाल चढ़कर करीब डेढ़ किलोमीटर जंगल के भीतर पहुंचे और वहां उतरकर नहाने लगे।

नहाते समय प्रिंस सिंह (बिहार निवासी, छात्र - बाला जी कॉलेज) और उज्ज्वल त्रिपाठी (छतरपुर निवासी, छात्र - IAS कॉलेज भोपाल) गहरे पानी में चले गए और डूब गए। उनके दोनों साथियों ने तुरंत बाहर निकलकर पुलिस को घटना की जानकारी दी।

रेस्क्यू ऑपरेशन और 18 घंटे की तलाश

घटना की सूचना मिलते ही बिलकिसगंज थाना प्रभारी संदीप मीणा, पुलिस बल और एसडीआरएफ टीम मौके पर पहुंची। अंधेरा होने और पानी की गहराई के कारण तलाशी अभियान रातभर चला। अंततः सोमवार दोपहर को दोनों छात्रों के शव पानी से निकाले जा सके।

हादसे का वीडियो आया सामने

घटना का एक लाइव वीडियो भी सामने आया है, जिसमें चारों छात्र डैम में नहाते हुए मस्ती करते नजर आ रहे हैं। अचानक दो युवक गहरे पानी में चले जाते हैं और मदद के लिए हाथ-पैर मारते दिखाई देते हैं। वीडियो ने इस दर्दनाक हादसे की भयावहता को और बढ़ा दिया है।

दो होनहार छात्रों की असमय मौत ने उनके परिवार और दोस्तों को गहरे सदमे में डाल दिया है। यह हादसा एक चेतावनी भी है कि पिकनिक और मस्ती के बीच सुरक्षा को नजरअंदाज करना किसी भी क्षण जान पर भारी पड़ सकता है।

Similar Posts