< Back
भोपाल
BJP President

BJP President

भोपाल

अनर्गल बयानबाजी से चिंतित पार्टी नेतृत्व: 14 से 16 जून तक पचमढ़ी में होगा भाजपा विधायकों-सांसदों का प्रशिक्षण, तय होगी पार्टी की गाइडलाइन...

Swadesh Digital
|
27 May 2025 3:24 PM IST

भोपाल। 'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर मप्र के कैबिनेट मंत्री विजय शाह, उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते एवंं विधायक नरेन्द्र प्रजापति की विवादित बयानबाजी से केन्द्रीय नेतृत्व की नाराजगी के बीच भाजपा के सांसदों-विधायकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम पचमढ़ी में 14 से 16 जून के बीच होगा।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा एवं समापन सत्र में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शामिल हो सकते हैं।

उल्लेखनीय है कि मंत्री विजय शाह द्वारा कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर दिए गए बयान के बाद से भाजपा का केन्द्रीय नेतृत्व भारी नाराज है। मंत्रियों की इस विवादित बयानबाजी से कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दल सरकार और संगठन पर लगातार जुबानी हमले कर रहे हैं।

इससे पार्टी का काफी नुकसान हुआ है। भविष्य में इस तरह की बयानबाजी न हो तथा पार्टी द्वारा तय गाइडलाइन के अनुसार ही बयान दिए जाएं। इस तरह की समझाइश पार्टी के सभी जनप्रतिनिधियों को दी जाएगी। प्रशिक्षण शिविर में मप्र भाजपा के सभी विधायक, मंत्री, लोकसभा व राज्यसभा के सांसद शामिल होंगे।

यह प्रशिक्षण शिविर इस साल की शुरुआत में होना था। लेकिन संगठन चुनाव के चलते इसे आगे बढ़ा दिया गया था।

Similar Posts