< Back
भोपाल
वक्फ बोर्ड जिलाध्यक्ष की शिकायत पर कार्रवाई…
भोपाल

पन्ना में शासकीय जमीन पर बने अवैध मदरसे की बिल्डिंग तोड़ी: वक्फ बोर्ड जिलाध्यक्ष की शिकायत पर कार्रवाई…

Swadesh Digital
|
14 April 2025 11:50 AM IST

पन्ना। शासकीय जमीन पर वार्ड क्रमांक 26 बीडी कॉलोनी में बने अवैध मदरसे को प्रशासन ने ध्वस्त कर दिया है। वक्फ बोर्ड जिला अध्यक्ष अब्दुल हमीद उर्फ बाती और सलीम खान की शिकायत के बाद यह कार्रवाई की गई।

मदरसा संचालक अब्दुल रऊफ और कुछ सदस्यों ने पहले खुद भवन को गिराना शुरू किया था। शनिवार की रात प्रशासन ने पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया। एडीएम, तहसीलदार और नगर पालिका की टीम ने मौके पर पहुंचकर बुल्डोजर से पूरी बिल्डिंग को जमींदोज कर दिया।

एक माह पहले जमीन की जांच की गई थी

तहसीलदार अखिलेश प्रजापति के अनुसार, एक महीने पहले मदरसे की जमीन की जांच की गई थी। जांच में यह जमीन शासकीय पाई गई। इसके बाद मदरसा संचालक को अतिक्रमण हटाने का नोटिस जारी किया गया था। प्रशासन ने शनिवार रात अपनी देख रेख मेंं पूरा मदरसा जमीदोज करा दिया।

प्रशासन ने शनिवार रात अपनी देख रेख मेंं पूरा मदरसा जमीदोज करा दिया। कार्रवाई के दौरान एसडीएम संजय कुमार नागवंशी, एसडीओपी एसपी सिंह बघेल, टीआई रोहित मिश्रा समेत भारी संख्या में राजस्व और पुलिस बल मौजूद रहा।

कुछ लोगों ने विरोध भी किया, लेकिन प्रशासन ने दो जेसीबी मशीनों से आधी रात को पूरी बिल्डिंग को ध्वस्त कर दिया। सांसद विष्णु दत्त शर्मा ने भी इस मामले में प्रतिक्रिया दी थी। जिसके बाद गुरुवार को प्रशासन ने मदरसा भवन को तोड़ने का नोटिस जारी किया था।

Similar Posts