< Back
भोपाल
खंडवा रोड स्थित सोयाबीन संस्थान में सुबह 11 बजे से होगी बैठक…
भोपाल

सोयाबीन को लेकर इंदौर में बैठक करेंगे शिवराज: खंडवा रोड स्थित सोयाबीन संस्थान में सुबह 11 बजे से होगी बैठक…

Pushpendra Raghuwanshi
|
25 Jun 2025 6:51 PM IST

नई दिल्ली। सोयाबीन में लगने वाली बीमारियों और उसकी उत्पादकता में हो रही गिरावट से किसानों को निजात दिलाने के लिए केंद्रीय कृषि मंत्रालय इंदौर में विशेषज्ञों के साथ एक बड़ी बैठक करने जा रहा है। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि बैठक गुरुवार को इंदौर में खंडवा रोड स्थित सोयाबीन संस्थान में सुबह 11 बजे से शाम 7 बजे तक होगी।

श्री चौहान ने बताया कि अभी तक शोध यहां दिल्ली में बैठकर होता था, लेकिन अब हम खेतों और शहरों में पहुंचकर किसानों की समस्याएं सुन रहे हैं और उनका समाधान कर रहे हैं। कुछ समय पहले जब हम खेतों में पहुुंचे तो किसानों ने बताया कि जैसे सोयाबीन की फसल में उत्पादकता की कमी आ रही है और कई बीमारियां सोयाबीन के किसानों को परेशान कर रही हैं।

इससे फसल बर्बाद हो रही है। हमने तय किया है कि हम बैठक करके इसपर एक्शन प्लान बनाएंगे कि फसल कैसे बचे, कीटों का मुकाबला कैसे किया जाए। बैठक में हमारे साथ वैज्ञानिक जा रहे हैं, किसान भी इसमें रहेंगे, जिन राज्यों में सोयाबीन पैदा होता है, उन राज्यों के अधिकारी भी इस बैठक में रहेंगे। कई राज्यों के कृषि मंत्री भी इस बैठक में रहेंगे और सोया इंडस्ट्री के लोगों को भी हमने बुलाया है।

उन्होंने बताया कि इसी कड़ी में इंदौर में पहली बैठक के बाद हम गन्ना को लेकर उत्तर प्रदेश में और कपास को लेकर गुजरात में बैठक करने जा रहे हैं।

Similar Posts