< Back
भोपाल
शिवराज सिंह पहुंचे ग्राम जैत, सुनी लोगों की समस्या, दिए निराकरण के निर्देश
भोपाल

शिवराज सिंह पहुंचे ग्राम जैत, सुनी लोगों की समस्या, दिए निराकरण के निर्देश

स्वदेश डेस्क
|
6 Nov 2021 7:13 PM IST

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को भाई दूज के मौके पर सपत्नीक अपने गृह ग्राम जैत पहुंचकर खेड़ा-माता मंदिर, हनुमान मंदिर और माँ नर्मदा घाट पर पूजा-अर्चना की। उन्होंने पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की। इस दौरान उन्होंने सभी ग्राम वासियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री चौहान ने इस मौके पर ग्राम जैत में ग्राम वासियों की समस्याएं सुनी और उनके त्वरित निराकरण के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा, आज भाई दूज के अवसर पर मेरी सभी बहनों को प्रणाम करता हूं। आपका आशीर्वाद भाई के साथ सदा बना रहे। आप सभी सुखी रहें, निरोग रहें, आपका कल्याण हो। यही नर्मदा मैया से प्रार्थना है। बाढ़ में फसलों का नुकसान तो हुआ ही, साथ ही घर भी तबाह हो गए थे। इसलिए जरूरी था कि मकान फिर से बनें। आज मुझे खुशी है कि जो मकान स्वीकृत हुए थे उनमें से आज 400 से ज्यादा मकान बनकर तैयार हो गए।

आपदा से बचाया -

उन्होंने कहा, लगभग सवा साल पहले नर्मदा मैया में आई भयानक बाढ़ में क्षेत्र के लगभग 44 गांव बुरी तरह से डूब गए थे। हमने मिलकर प्रभावित लोगों को बाढ़ की आपदा से बचाया। मुझे इस बात का संतोष है कि बाढ़ में नुकसान जरूर हुआ था लेकिन हमने किसी की जान नहीं जाने दी।

ग्राम वासियों की सुनी समस्याएं -

मुख्यमंत्री के आगमन की जानकारी मिलने पर ग्राम जैत के अलावा आसपास के कई गांव के ग्रामवासी पहुंचे थे। ग्राम वासियों की ज्यादातर समस्याएं सड़क, बिजली, पानी, राशन से संबंधित थी। ग्राम वासियों की समस्याएं सुनते समय चौहान ने अधिकारियों को हिदायत दी कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने लोगों की समस्याओं का गंभीरता के साथ शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर सांसद रमाकांत भार्गव, भाजपा जिला अध्यक्ष रवि मालवीय, वीर सिंह चौहान, महेश उपाध्याय, नरेंद्र चौहान भी उपस्थित थेl

Related Tags :
Similar Posts