< Back
भोपाल
School Education Madhya Pradesh: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने शुरू किया स्कूल चले हम अभियान
bhopal
भोपाल

School Education Madhya Pradesh: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने शुरू किया "स्कूल चले हम अभियान"

Anurag Dubey
|
18 Jun 2024 11:28 AM IST

मुख्यमंत्री मोहन यादव के इस स्कूल चलें हम अभियान 2024 के अंतर्गत तीन दिवसीय राज्य स्तरीय प्रवेशोत्सव कार्यक्रम 18 से 20 जून तक चलेगा।

School Education Madhya Pradesh: "स्कूल चलें हम अभियान 2024" का राज्य स्तरीय शुभारंभ मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा आज 18 जून को शासकीय सुभाष उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में सुबह में इसकी शुरूआत कर दी गई। इस कार्यक्रम को सुबह 9:30 बजे आयोजित किया गया। जिसका सभी जगहों पर कार्यक्रम का सजीव प्रसारण वेबकास्ट सहित अन्य संचार माध्यमों से किया गया।

जानकारी के मुताबिक, इस ''प्रवेशोत्सव'' कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव नवप्रवेशी विद्यार्थियों का शाला में स्वागत किया, कार्यक्रम में जनजातीय कार्य मंत्री श्री विजय शाह समेत स्कूल शिक्षा मंत्री श्री उदय प्रतापसिंह के साथ ही स्थानीय जन प्रतिनिधि भी उपस्थित हुए। इसी दौरान स्कूल शिक्षा मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह जी द्वारा अभिभावकों को संबोधित पत्र का वितरण किया जाएगा। इन बैठकों में अभिभावकों के साथ शालेय गतिविधियों पर चर्चा, जिसमें प्रमुखतः कक्षावार विषयखंड, शैक्षणिक कैलेण्डर, अध्ययन-अध्यापन प्रक्रिया, अभिभावक-शिक्षक बैठक, सह शैक्षणिक गतिविधियों, शाला में उपलब्ध सुविधाओं आदि की जानकारी प्रदान की गई।

भविष्य से भेंट कार्यक्रम 20 जून को होगा आयोजित

स्कूल चले हम अभियान को जनआंदोलन में परिणित करने की दृष्टि से प्रदेश की समस्त शासकीय शालाओं में जनसमुदाय की सहभागिता में **भविष्य से भेंट कार्यक्रम** का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों के मार्गदर्शन के लिए समाज के विभिन्न क्षेत्रों के प्रसिद्ध प्रभावशाली, प्रबुद्ध एवं सम्मानित व्यक्ति, स्थानीय विशिष्ट व्यक्ति आदि प्रेरक की भूमिका में विद्यार्थियों से भेंटकर विद्यार्थियों से अपने अनुभवों को साझा करते हुए उन्हें बेहतर भविष्य गढ़ने के लिये प्रेरित किया।

Similar Posts