< Back
भोपाल
मप्र के उपचुनावों में दिखेगा सचिन पायलट पर कार्रवाई का असर
भोपाल

मप्र के उपचुनावों में दिखेगा सचिन पायलट पर कार्रवाई का असर

स्वदेश डेस्क
|
15 July 2020 4:19 PM IST

भोपाल/मुरैना। राजस्थान में चल रही सियासी खींचतान के बीच प्रदेश के नेताओं की भी प्रतिक्रियायें सामने आ रही है। राजस्थान में गहलोत सरकार द्वारा सचिन पायलट को मंत्री पद से हटाए जाने के पेयजल मंत्री एंदल सिंह कंसाना का बड़ा बयान सामने आया है। मंत्री कंसाना ने एलान किया है कि उपचुनाव में गुर्जर समाज कांग्रेस के खिलाफ वोट करेगा। कंसाना प्रदेश में गुर्जर समाज के बड़े नेता है।

मंत्री कंसाना ने कहा की मंत्री ने कहा की कांग्रेस ने सचिन पायलट का अपमान किया है। यह देश के गुर्जर समाज का भी अपमान है| सचिन पायलट के अपमान से मध्यप्रदेश में गुर्जर समाज में 100% आक्रोश है। वह सचिन पायलट से भाजपा में आने की अपील करेंगे। उन्होंने सचिन पायलट से जल्द ही इस संबंध में चर्चा करने की बात कही है। मंत्री ने आगे कहा की प्रदेश में होने वाले उपचुनावों में 24 सीटों में से 7 सीटों पर गुर्जर समुदाय निर्णायक भूमिका में हैं।





Similar Posts