< Back
भोपाल
Narmadapuram News: नर्मदापुरम में बरपा रफ्तार का कहर, कार ने बाइक को मारी टक्कर, मौके पर दो लोगों की मौत
bhopal
भोपाल

Narmadapuram News: नर्मदापुरम में बरपा रफ्तार का कहर, कार ने बाइक को मारी टक्कर, मौके पर दो लोगों की मौत

Anurag Dubey
|
3 Jun 2024 6:20 PM IST

जानकारी के अनुसार, दुर्घटना के समय कार में चार लोग सवार थे, जिनमें दो पुरुष और दो महिलाएँ शामिल हैं।

Narmadapuram News: भोपाल : मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम में एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे दो लोगों की मौत हो गई। यह दुर्घटना रविवार और सोमवार की दरम्यानी रात को पिपरिया थाने के अंतर्गत आने वाले महुआ खेड़ा गाँव के पास हुई।

जानकारी के अनुसार, दुर्घटना के समय कार में चार लोग सवार थे दो पुरुष और दो महिलाएँ। ये लोग दुर्घटनास्थल पर ही कार छोड़कर भाग गए। पीड़ितों की पहचान कल्लू खापा गाँव के निवासी मदन रघुवंशी और कल्लू ठाकुर के रूप में हुई है।

पिपरिया थाना प्रभारी विजय सनस ने एएनआई से बात करते हुए बताया, "महुआ खेड़ा गांव के पास एक कार ने सड़क किनारे खड़ी बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें बाइक पर बैठे दो लोगों की मौत हो गई। कार में दो महिलाओं समेत कुल चार लोग सवार थे, जो पचमढ़ी से भोपाल जा रहे थे। हादसे के बाद कार सवार लोग कार को घटनास्थल पर ही छोड़कर भाग गए।" जानकारी के मुताबिक, कार में बैठी महिला को इस हादसे में मामूली चोटें आई हैं। महिलाओं ने पुलिस को बताया कि कार में सवार दो लोग मौके से भाग गए और वे शराब के नशे में थे।

Similar Posts