< Back
भोपाल
प्रधानमंत्री 27 जून को आएंगे भोपाल, कार्यकर्ताओं को देंगे जीत का मंत्र
भोपाल

प्रधानमंत्री 27 जून को आएंगे भोपाल, कार्यकर्ताओं को देंगे जीत का मंत्र

स्वदेश डेस्क
|
17 Jun 2023 1:56 PM IST

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में नौ साल की उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाने के लिए भाजपा ने पहले ही जनसंपर्क अभियान चलाया है।

भोपाल/वेबडेस्क। मध्य प्रदेश सहित चार राज्यों में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 27 जून को भोपाल में 10 लाख बूथों के कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे। इस मौके पर करीब ढाई हजार ऐसे कार्यकर्ताओं को भी आमंत्रित किया जा रहा है, जो केन्द्र सरकार के लाभार्थियों से सबसे ज्यादा जनसंपर्क कर रहे हैं। मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम के तहत भाजपा कार्यकर्ताओं से इस संबंध में लाभार्थियों के वीडियो भी नमो एप पर भेजने की अपील की गई है।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में नौ साल की उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाने के लिए भाजपा ने पहले ही जनसंपर्क अभियान चलाया है। इस अभियान के तहत सभी नेता अपने अपने क्षेत्रों के लोगों से मिल कर केन्द्र सरकार की योजनाओं को प्रचारित कर रहे हैं। इसके साथ टिफिन बैठकें की जा रही हैं ताकि लोगों के साथ अधिक से अधिक संवाद स्थापित किया जा सके।

Similar Posts