भोपाल
जान बचाने वाली 108 एंबुलेंस बनी यमदूत, 3 साल के मासूम की दर्दनाक मौत
भोपाल

जान बचाने वाली 108 एंबुलेंस बनी यमदूत, 3 साल के मासूम की दर्दनाक मौत

स्वदेश डेस्क
|
17 Dec 2025 8:45 PM IST

छतरपुर के कुसमा गांव में तेज रफ्तार 108 एंबुलेंस ने घर के बाहर खेल रहे 3 साल के मासूम को कुचला दिया। मासूम की अस्पताल में पहुंचते ही मोत हुई। वारदात कर आरोपी चालक मौके फरार हुआ।

छतरपुरः मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के महाराजपुर थाना क्षेत्र से एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। यहां तेज रफ्तार और लापरवाही का कहर एक मासूम की जान ले ली। ग्राम कुसमा में एक अनियंत्रित 108 एंबुलेंस ने 3 साल के मासूम बच्चे को कुचल दिया। हादसे के बाद एंबुलेंस चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया है। वहीं, हॉस्पिटल ले जाने पर बच्चे की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, महाराजपुर थाना अंतर्गत कुसमा गांव में बुधवार को उस समय चीख-पुकार मच गई, जब गांव की सड़क से गुजर रही एक 108 एंबुलेंस ने घर के बाहर खेल रहे मासूम को अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन आनन-फानन में घायल मासूम को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे।

डॉक्टरों ने प्राथमिक परीक्षण के बाद मासूम को मृत घोषित कर दिया। बच्चे की मौत की खबर सुनते ही अस्पताल परिसर में परिजनों में मातम पसर गया। मां का रो-रोकर बुरा हाल है। मासूम की मौत से पूरे कुसमा गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। घटना की सूचना मिलते ही महाराजपुर थाना पुलिस सक्रिय हो गई है। पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

Similar Posts