< Back
भोपाल
कंटेनमेंट फ्री घोषित हुये राजभवन में आज एक और मरीज मिला
भोपाल

कंटेनमेंट फ्री घोषित हुये राजभवन में आज एक और मरीज मिला

स्वदेश डेस्क
|
2 Jun 2020 6:02 PM IST

भोपाल। प्रदेश के राजभवन में आज एक और कोरोना संक्रमित मिलने से हड़कंप मच गया है। पिछले दिनों 10 मरीजों के मिलने के बाद इसे कन्टनमेंट जोन घोषित किय गया था लेकिन 14 की क्वारंटाइन अवधि पूरी होने से पहले ही 6 दिन बाद इसे कंटेनमेंट फ्री घोषित कर दिया गया था। आज आई रिपोर्ट्स में कुल 43 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसमें से एक मरीज राजभवन से संबंधित है।

बताया जा रहा है की राजभवन में मिले मरीजों को अस्पताल में भर्ती किया गया है। वहीँ सन्दिग्धों को एक गेस्ट हॉउस में आइसोलेट किया गया है। जिसके बाद राजभवन को कन्टनमेंट फ्री घोषित किया गया था।नियमानुसार 21 दिनों में किसी क्षेत्र को कंटेनमेंट से फ्री किया जाता है, जबकि राजभवन के अफसरों ने खुद आदेश जारी कर 6 दिन में ही कंटेनेंटमेंट फ्री घोषित कर दिया। जिला प्रशासन की ओर से राजभवन को कंटेनमेंट फ्री करने की कोई कार्रवाई नहीं की गई है। सोमवार को जिला प्रशासन की ओर से जारी कंटेनमेंट एरिया की सूची में राजभवन शामिल है।


Related Tags :
Similar Posts