< Back
भोपाल
राज्यसभा चुनावों के लिए अधिसूचना हुई जारी
भोपाल

राज्यसभा चुनावों के लिए अधिसूचना हुई जारी

स्वदेश डेस्क
|
4 Jun 2020 12:52 PM IST

भोपाल। प्रदेश में राज्यसभा की खाली हुई तीन सीटों के लिए चुनाव 19 जून को होंगे । जिसके लिए विधानसभा के निर्वाचित सदस्य विधानसभा भवन के सेंट्रल हॉल में मतदान करेंगे। जिसकी अधिसूचना जारी कर दी गयी है।

जानकारी के अनुसार राज्‍यसभा निर्वाचन के लिए रिटर्निंग ऑफिसर एवं विधान सभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह ने राज्‍य सभा निर्वाचन कार्य से संबंधित विधानसभा सचिवालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ बैठक की है। जिसमें उन्होने मतदान केंद्र को तैयार करने के निर्देश दिए है। बताया जा रहा है की विधानसभा के सदस्‍यों को परिवर्तित मतदान स्‍थल एवं तिथि की जानकारी दे दी गई है।

बता दें की प्रदेश में राज्यसभा की तीन सीटों पर चुनाव होने है। जिन पर ज्योतिरादित्य सिंधिया, दिग्विजयसिंह, फूल सिंह बरैया, और सुमेरसिंह सोलंकी उम्मीदावार है। विधानसभा के वर्तमान में निर्वाचित 206 सदस्‍य 19 जून, को प्रात: 9:00 बजे से अपराह्न 4:00 बजे तक मतदान करेंगे और तत्‍पश्‍चात सायं 5.00 बजे से मतगणना होगी।






Similar Posts