< Back
भोपाल
पश्चिम बंगाल में बदलाव की बयार आ रही है : नरोत्तम मिश्रा
भोपाल

पश्चिम बंगाल में बदलाव की बयार आ रही है : नरोत्तम मिश्रा

स्वदेश डेस्क
|
10 Feb 2021 6:06 PM IST

भोपाल। पश्चिम बंगाल दौरे से लौटे गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया से चर्चा में बंगाल की राजनीतिक स्थिति को लेकर बयान दिया। उन्होंने बताया की वहां बदलाव की बयार चल रही है।जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आएंगे, यह बयार आंधी में बदल जाएगी।

गृहमंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि बदलाव की बयार मतदान के दौरान तूफान में बदल जाएगी और जब वहां चुनाव परिणाम आएंगे, तो सुनामी आ जाएगी। डॉ. मिश्रा ने कहा कि उन्होंने उत्तरप्रदेश के बारे में भी ऐसी ही बात कही थी और उस समय लोग उस पर हंसे थे। लेकिन जब परिणाम आए, तो वही बात सच साबित हुई। मुर्शिदाबाद की रैली में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान पर टिप्पणी करते हुए डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि टाइगर अब आदमखोर हो गया है। मिश्रा ने कहा कि बंगाल में 134 भाजपा के कार्यकर्ताओं की हत्या हो चुकी है। गौरतलब है कि ममता बनर्जी ने मुर्शिदाबाद की रैली में खुद को रायल बंगाल टाइगर बताया था।


Similar Posts