< Back
भोपाल
MPPSC का कैलेंडर जारी, 24 अप्रैल को होगी प्रारम्भिक परीक्षा
भोपाल

MPPSC का कैलेंडर जारी, 24 अप्रैल को होगी प्रारम्भिक परीक्षा

स्वदेश डेस्क
|
2 Dec 2021 11:21 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपी पीएससी) ने परीक्षाओं का नया कैलेंडर जारी किया है। इस कैलेंडर के अनुसार राज्य प्रशासनिक सेवा और राज्य वन सेवा के लिए प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 24 अप्रैल 2021 को होगा। उक्त जानकारी गुरुवार को स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं प्रीति गुलवानिया और किरण वर्मा ने दी।

उन्होंने बताया कि मुख्य परीक्षाएं अलग-अलग जुलाई एवं अगस्त माह में तथा साक्षात्कार सितम्बर एवं नवम्बर माह में होंगे। राज्य प्रशासनिक सेवा का अंतिम चयन परिणाम दिसम्बर 2022 में तथा राज्य वन सेवा का अंतिम चयन परिणाम अक्टूबर 2022 में घोषित होगा। प्रारम्भिक परीक्षा की तैयारी के लिए इन दिनों कॉलेज में कॅरियर सेल द्वारा निःशुल्क कोचिंग दी जा रही है।कैरियर काउंसलर डॉ. मधुसूदन चौबे ने बताया कि अभी प्रारंभिक परीक्षा की तैयारी के लिए लगभग पांच माह का समय है, जो पर्याप्त है। सही दिशा में और नियमितता के साथ अध्ययन करने पर अवश्य ही सफलता मिलेगी।

Related Tags :
Similar Posts