< Back
भोपाल
MP कर्मचारी चयन मंडल ने बदली तारीख, जानें पूरी डिटेल
भोपाल

20 अप्रैल से शुरू होगी 10 हजार शिक्षकों की भर्ती परीक्षा: MP कर्मचारी चयन मंडल ने बदली तारीख, जानें पूरी डिटेल

Swadesh Digital
|
5 April 2025 8:29 PM IST

10 हजार शिक्षकों की भर्ती परीक्षा 20 अप्रैल से

भोपाल। मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मण्डल ने शिक्षक भर्ती परीक्षा 2025 के लिए तारीख घोषित कर दी है। मंडल 10758 शिक्षकों की भर्ती के लिए यह परीक्षा ले रहा है। इसमें स्कूल शिक्षा और जनजातीय विभाग के लिए वर्ग 2 के 7929 विषय शिक्षक, 338 खेल शिक्षक, 392 संगीत गायन, वर्ग 3 के 1377 खेल शिक्षक, 452 संगीत और 270 नृत्य शिक्षक के पदों पर नियुक्ति होगी।

मंडल द्वारा जारी नोटिफिकेशन में बताया कि पहले यह परीक्षा 15 अप्रैल को होनी थी, अब यह ऑनलाइन परीक्षा 20 अप्रैल से शुरू होकर दो शिफ्टों में होगी। परीक्षा भोपाल, ग्वालियर, इंदौर, जबलपुर, बालाघाट, खण्डवा, नीमच, रतलाम, रीवा, सागर, सतना, सीधी और उज्जैन जैसे प्रमुख शहरों में होगी।

परीक्षा के लिए द‍िशा निर्देश जारी

मंडल ने परीक्षा के लिए जो द‍िशा निर्देश जारी क‍िए हैं, उसमें बताया गया है कि उम्मीदवारों को अपने नजदीकी परीक्षा केन्द्र का चयन करना होगा। वहां से एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा, जिससे वे अपनी परीक्षा में सम्मिलित हो सकें।

पहली पाली की परीक्षा सुबह 9 से 11 बजे और दूसरी पाली की दोपहर 3 से 5 बजे तक होगी। रिपोर्टिंग टाइम परीक्षा से 2 घंटे पहले होगी। परीक्षा अवधि कुल 2 घंटे और अंक 100 मार्क्स होगा। परीक्षा के दौरान मोबाइल फोन, केल्कुलेटर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का उपयोग पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा।

Similar Posts