< Back
भोपाल
मप्र कोरोना टीकाकरण अभियान में बना नंबर 1, चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने दी बधाई
भोपाल

मप्र कोरोना टीकाकरण अभियान में बना नंबर 1, चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने दी बधाई

स्वदेश डेस्क
|
3 Feb 2021 6:13 PM IST

भोपाल। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए देश में चल रहे टीकाकरण अभियान में मध्यप्रदेश पूरे देश में पहले स्थान पर रही है। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए सभी हेल्थ वर्कर्स को धन्यवाद दिया।

मंत्री सारंग ने कहा की मध्यप्रदेश पूरे देश में हेल्थ वर्कर्स के वैक्सीनेशन में पहले स्थान पर है। 31 जनवरी तक प्रदेश में 69.4 फीसदी हेल्थ वर्कर्स का टीकाकरण हो चुका है। इस महाभियान को सफल बनाने के लिए मैं सभी हेल्थ वर्कर्स को धन्यवाद देता हूं क्योंकि उनकी मेहनत की वजह से ही यह संभव हो सका है। उन्होंने आगे कहा की मैं भोपाल की जनता और दिन रात मेहनत कर रहे हमारे कोरोना वॉररिर्स डॉक्टर्स को धन्यवाद देता हूं। इनकी जागरूकता और मेहनत की वजह से भोपाल में 98 दिन में कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई और रिकवरी रेट भी 93 प्रतिशत से अधिक हो गया है।






Similar Posts