< Back
भोपाल
एमपी में पहली बार 2500000 रुपए का बिजली सरचार्ज माफ, उपभोक्ताओं को इस योजना का मिला लाभ
भोपाल

Bhopal: एमपी में पहली बार 2500000 रुपए का बिजली सरचार्ज माफ, उपभोक्ताओं को इस योजना का मिला लाभ

Swadesh Bhopal
|
1 Dec 2025 8:34 PM IST

Bijli Surcharge Waived: मध्य प्रदेश में मोहन सरकार की चलाई जा रही कई महत्वपूर्ण योजनाओं में एक योजना से बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिली है। शिवपुरी और मुरैना में 25 लाख रुपए का बकाया बिजली सरचार्ज माफ किया है।

भोपालः मध्य प्रदेश शासन की समाधान योजना के तहत प्रदेश वासियों को बड़ी राहत मिली है। मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के इतिहास में पहली बार दो उपभोक्ताओं का लाखों का बकाया बिल सरचार्ज माफ किया है। ये उपभोक्ता शिवपुरी के रोहन रघुवंशी और मुरैना के सुरेश मावई है। जब ये दोनों बिल जमा करने बिजली आफिस गए, तो सरचार्ज माफ होने की जानकारी मिली। इतना सुनकर वह अचरज में पड़ गए। कंपनी ने समाधान योजना के तहत रोहन का 04 लाख 92 हजार 902 रुपए और सुरेश का 20 लाख 61 हजार रुपए का सरचार्ज माफ कर दिया गया।

कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि रोहन का कुल बकाया बिल 17 लाख 31 हजार 904 रुपए और सुरेश का 25 लाख 59 हजार रुपए से अधिक का था। दोनों उपभोक्ताओं ने इसका फायदा लेकर तत्काल बकाया बिल जमा किया और समाधान योजना का लाभ उठाया। दोनों अब वह बेहद खुश हैं और दूसरों को भी प्रेरित कर रहे हैं।

योजना से उपभोक्ताओं को मिल रहा लाभ

ऐसे अनेक बकायादार उपभोक्ता हैं, जिन्होंने समाधान योजना का लाभ लिया और फायदा उठाया है। इस योजना में अब तक 01 लाख 25 हजार 560 बकायादार उपभोक्ताओं ने पंजीयन कराया है। इस तरह मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के खाते में 148 करोड़ 97 लाख से अधिक की मूल राशि जमा हुई है। वहीं, जबकि 81 करोड़ 91 लाख का सरचार्ज माफ किया है।

इस पेमेंट में मिल रहा योजना का लाभ

एमपी बिजली वितरण कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर क्षितिज सिंघल ने बताया कि समाधान योजना के प्रथम चरण में ही एकमुश्त भुगतान कर इस योजना में शामिल होकर सरचार्ज में अधिकतम छूट का लाभ उठा सकते हैं। यह योजना उन बकायादारों के लिए वरदान बनी है, जो सरचार्ज के कारण मूलधन राशि जमा नहीं कर पा रहे थे। अब उन्हें योजना के प्रथम चरण में सरचार्ज में 60 से लेकर 100 प्रतिशत तक छूट के साथ एकमुश्त अथवा किस्तों में भुगतान करने का विकल्प मिल रहा है।

Similar Posts