< Back
भोपाल
विधायक ने विधानसभा अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री से की कार्रवाई की मांग…
भोपाल

विधानसभा में सवाल पूछने पर विधायक को हत्या की धमकी: विधायक ने विधानसभा अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री से की कार्रवाई की मांग…

Swadesh Digital
|
6 March 2025 11:53 AM IST

भोपाल। विधानसभा में सवाल पूछने पर विधायक को धमकी मिलने का मामला सामने आया है। भिंड जिले के गोहद से कांग्रेस विधायक केशव देसाई ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को पत्र लिखकर इस मामले में कार्रवाई की मांग की है।

विधायक ने धमकी देने वालों के फोन नंबर भी दिए हैं। देसाई ने कहा कि उन्होंने स्थानीय पुलिस को भी शिकायत की है। साथ ही विधानसभा अध्यक्ष को भी पत्र लिख रहे हैं।

विधायक देसाई ने 'स्वदेश’ को बताया कि उनके पास ग्वालियर के एप्‍पल हॉस्पिटल की शिकायतें आ रही थीं। इसे लेकर उन्‍होंने 10 मार्च से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र में सवाल लगाए हैं।

26 फरवरी को डॉ. अमित यादव के भाई अंकित यादव का फोन आया और उन्‍होंने कहा कि '’आपने ग्वालियर स्थित मेरे अस्पताल के बारे में विधानसभा में प्रश्न क्यों लगाया? तत्काल प्रश्न वापस लो वरना तुम्हारी खैर नहीं।

तुमने गोहद के पूर्व विधायक माखन जाटव की हत्या से सबक नहीं सीखा। तुम्हें अपने जीवन की चिंता नहीं है। ग्वालियर के सीएमएचओ डॉ. श्रीवास्तव को अभी लिखकर दो और फोन लगाकर कहो कि मैंने विधानसभा में प्रश्न नहीं लगाया।

मुझे डॉ. अमित यादव के अस्‍पताल के बारे में कोई जानकारी नहीं चाहिए।'’ इसके बाद 27 फरवरी को फिर फोन पर धमकाया।

व्यापमं मामले में फंसे हैं अस्पताल वाले: विधायक

केशव देसाई ने कहा कि वैसे बोलते तो प्रश्न वापस ले भी लेते लेकिन ऐसी जबरई तो नहीं होती। ऐसे थोड़ी राजनीति कर पाएंगे। विधायक ने बताया कि धमकी देने वाले डॉक्टर पहले व्यापमं में भी फंसे थे। ये दतिया के रहने वाले हैं।

आरोप असत्‍य और निराधार

विधायक देसाई जी के आरोप निराधार और असत्य हैं। वे किसी षडयंत्र के तहत ये आरोप लगा रहे हैं। यदि उनके पास धमकी की कोई ऑडियो या वीडियो क्लिप है तो उसे प्रस्तुत करना चाहिए।

डॉ. अमित यादव

संचालक

एप्‍पल अस्‍पताल

Similar Posts