< Back
भोपाल
भोपाल नारकोटिक्स विभाग ने सतना से छात्र को किया गिरफतार...
भोपाल

कुरियर के जरिए राजस्थान से ड्रग्स मंगवाता था एमबीबीएस का छात्र: भोपाल नारकोटिक्स विभाग ने सतना से छात्र को किया गिरफतार...

Swadesh Editor
|
19 April 2025 9:01 PM IST

Satna: जिले का एक छात्र राजस्थान से कुरियर के जरिए ड्रग्स मंगवाता था, जो कि एमबीबीएस का छात्र है।

सतना: जिले का एक छात्र राजस्थान से कुरियर के जरिए ड्रग्स मंगवाता था, जो कि एमबीबीएस का छात्र है। भोपाल नारकोटिक्स विभाग की टीम ने शनिवार को सतना में एमबीबीएस के छात्र को गिरफ्तार किया है। छात्र के पास से संदिग्ध नशीला पाउडर और नशे की टैबलेट्स बरामद की गई हैं।

यह कार्रवाई राजस्थान से जुड़े एक ड्रग नेटवर्क की जांच के तहत की गई है। गिरफ्तार छात्र की पहचान अभिनव सिंह के रूप में हुई है, जिसे सतना शहर के कामता टोला स्थित बीएसएनएल टावर के पास से गिरफ्तार किया गया है। छात्र सतना में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा था, और नशे का आदी बताया जा रहा है। भोपाल नारकोटिक्स विभाग की दो सदस्यीय टीम शनिवार सुबह करीब 10 बजे सतना पहुंची थी। ऑपरेशन से पहले सिटी कोतवाली पुलिस को सूचित किया गया, लेकिन पूरी कार्रवाई बेहद गोपनीय तरीके से अंजाम दी गई ताकि कोई हड़बड़ाहट या जानकारी लीक न हो। टीम को पूर्व से इनपुट मिला था कि छात्र राजस्थान से ड्रग्स मंगवाता है।

शनिवार को भी स्टेशन रोड पर छात्र ड्रग्स का कुरियर लेने पहुंचा था, तभी टीम ने उसे दबोच लिया। कुरियर पैकेट से संदिग्ध पाउडर और नशे की गोलियां जब्त की गईं हैं। सभी सामग्रियों को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। गिरफ्तारी के बाद छात्र को पहले सिटी कोतवाली थाने लाया गया, जहां प्रारंभिक पूछताछ की गई। इसके बाद नारकोटिक्स टीम उसे भोपाल लेकर रवाना हो गई।

Similar Posts