< Back
भोपाल
लोकसभा अध्यक्ष पहुंचे भोपाल, जमकर हुआ स्वागत
भोपाल

लोकसभा अध्यक्ष पहुंचे भोपाल, जमकर हुआ स्वागत

स्वदेश डेस्क
|
9 March 2022 1:18 PM IST

भोपाल। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला एकदिवसीय दौरे पर बुधवार को भोपाल पहुंच गए हैं। वे यहां दोपहर 1.30 बजे विधानसभा के मानसरोवर सभागार में विधानसभा की ओर से आयोजित संसदीय उत्कृष्टता पुरस्कार (2021) वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

लोकसभा अध्यक्ष बिरला दिल्ली से बुधवार को विमान से भोपाल के राजाभोज विमानतल पहुंचे, जहां गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा और चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने उनका स्वागत कर अगवानी की। इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा भी मौजूद रहे। लोकसभा अध्यक्ष एयरपोर्ट से सीधे विधानसभा पहुंचे, जहां विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने उनका स्वागत किया।

लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने इस अवसर पर कहा कि मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल पहुंचने पर विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम, सांसद वीडी शर्मा, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, विधायकगण तथा आमजन से मिले स्नेहिल अभिनंदन से अभिभूत हूँ।

Similar Posts