< Back
भोपाल
kamal nath and congress

कमलनाथ छिंदवाड़ा से विधानसभा चुनाव 

भोपाल

MP Election 2023 : कमलनाथ छिंदवाड़ा से लड़ेंगे चुनाव, दिग्विजय-विवेक तन्खा को छोड़ सभी दिग्गजों को मिलेगा टिकट

स्वदेश डेस्क
|
4 Oct 2023 3:18 PM IST

कांग्रेस ने मप्र विधानसभा चुनाव के लिए पहली सूची फाइनल कर दी है। केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में मंजूरी के बाद यह सूची घोषित कर दी जाएगी।

भोपाल। मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर मंगलवार को हुई कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में उम्मीदवारों के नामों पर मंथन हुआ। बैठक में निर्णय लिया गया है प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, अरुण यादव, अजय सिंह, सुरेश पचौरी, डॉ. गोविंद सिंह, कमलेश्वर पटेल समेत सभी प्रमुख नेता चुनाव मैदान में उतरेंगे। हालांकि, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और विवेक तन्खा को चुनाव नहीं लड़ाया जाएगा।

स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक मंगलवार को नई दिल्ली में हुई, जिसमें मध्यप्रदेश चुनाव प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला, स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष भंवर जितेंद्र सिंह और सदस्य अजय कुमार लल्लू, सप्तगिरि उल्का, कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, अरुण यादव, सुरेश पचौरी मौजूद रहे। बैठक में मप्र विधानसभा के उम्मीदवारों की पहली सूची के नामों पर मंथन किया गया।

पहली लिस्ट तैयार -

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कांग्रेस ने मप्र विधानसभा चुनाव के लिए पहली सूची फाइनल कर दी है। केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में मंजूरी के बाद यह सूची घोषित कर दी जाएगी। हालांकि, यह सूची कब जारी होगी, इसकी तारीख अभी तय नहीं की गई है। यह भी पता चला है कि स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा कराए गए सर्वे की रिपोर्ट पर भी चर्चा की गई। करीब 30 विधायकों की रिपोर्ट खराब बताई गई है। इनके टिकट काटे जा सकते हैं। हालांकि, इन सीटों पर उम्मीदवार घोषित करने में पार्टी जल्दबाजी नहीं करेगी। खराब परफॉर्मेंस वाले विधायकों की सीटों पर अंतिम दौर में कैंडिडेट घोषित किए जा सकते हैं।

Similar Posts