< Back
भोपाल
कमलनाथ करेंगे बीजेपी को अनाथ!
भोपाल

कमलनाथ करेंगे बीजेपी को अनाथ!

स्वदेश डेस्क
|
14 July 2021 12:28 AM IST

भोपाल। कांग्रेस के सीनियर नेता, पूर्व cm कमलनाथ भाँप चुके है कि कांग्रेस को टाटा करके बीजेपी का परचम थामने वाले बेदाग,व्यापक जनाधार वाले नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के केंद्र में काबीना मंत्री बनते ही मप्र बीजेपी का मिली संजीवनी का तोड़ फिलहाल कांग्रेस के पास नही है। भले ही विरोध में खूब हल्ला मचा ले।गाल बजा ले। बे सिर पैर के आरोप जड़ ले।

हां पूर्व cm नाथ cm शिवराज सिंह चोहान को किसी हद तक घेर कर कांग्रेस को किसी हद तक चलायमान रख सकते है। इस मनसूबे को तस्वीर में उतारने के लिए नाथ ने अपनी टीम के दमदार, जुझारु नेता, पूर्व काबीना मंत्री जीतू पटवारी, जयवर्धन सिंह को कॅरोना महामारी काल मे हुई अनियमित्ताओं की कुंडली बनाने की जिम्मेदारी सोपी है। ये टीम नाथ के दिए मौत के आंकड़ों को सच साबित करने के लिए उड़ान भरेगी।

सनद रहे नाथ ने cm चौहान पर कॅरोना मौत के आंकड़ों में भारी फेर फेर करके असल मौत को छुपाने के गम्भीर आरोप जड़ प्रदेश को हिला दिया था। पूर्व मंत्री बाला बच्चन बेपटरी हो चुकी कानून व्यवस्था के खिलाफ आवाज बुलंद करेंगे तो अन्य नेता गण अवैध रेत खनन, मगरी पर जा बैठी महँगाई, तबादलों, पोस्टिंग को लेकर हमला बोलेंगे।गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा,बीजेपी के सीनियर नेता अमित शर्मा ने नाथ के तरकस को खाली बताते हुए कहाकि प्रदेश की जनता कांग्रेस की हकीकत,मौका परस्ती, को जानती समझती है। कांग्रेस को डर है कि कही उप्र, गुजरात की तरह मप्र की जनता भी स्थानीय निकाय ओर पंचायत चुनावों में कांग्रेस को सिरे से खारिज न कर दे।

नाथ का मंसूबा बहुत ऊंचा है।।मगर गुटों में बटी कांग्रेस,बीजेपी को चाहते हुए भी अनाथ नही कर पा रही है।हालांकि नाथ अपनी टीम को बार बार घुट्टी पिलाते है। मगर टीम है कि तंदूर हो चुके प्रदेश के ताप को बर्दास्त करने की बजाय एसी की ठंडक में जकड़ा जाती है।

Related Tags :
Similar Posts